devdutt-padikkal-hits-151 runs-against tamil nadu-in-ranji-trophy-2024

Devdutt Padikkal: कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) का रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. एक तरफ विराट कोहली की गैरमौजूगी में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा रही है और साधारण प्रदर्शन कर रही है वहीं दूसरी ओर रणजी (Ranji Trophy 2024) में लगातार अच्छे प्रदर्शन से देवदत्त चयनकर्ताओं को दिखा रहे हैं कि लड़खड़ाती भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं. तमिलनाडु के खिलाफ पड्डिकल ने एक ऐसी ही पारी खेली है.

Devdutt Padikkal ने ठोका तूफानी शतक

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) में कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच एक बेहद अहम मैच खेला जा रहा है जिसमें कर्नाटका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 35 के स्कोर पर कर्नाटक ने अपना पहला विकेट खो दिया. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal)  ने 218 गेंदों पर 6 छक्के और 12 चौकों से सजी 151 रन की पारी खेल कर्नाटक को मजबूती प्रदान की.

सीजन का जड़ा तीसरा शतक

6,6,6,6,6,6.., देवदत्त पडिक्कल ने रणजी में फिर मचाया कोहराम, 151 रनों की धमाकेदार पारी खेल खटखटाया टीम में वापसी का दरवाजा
Devdutt Padikkal

तमिलनाडु जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ये शतक देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) द्वारा रणजी ट्रॉफी 2024 के चौथे मैच में लगाया तीसरा शतक था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बल्लेबाज कितने प्रचंड फॉर्म में है. पड्डिकल सीजन में 4 मैचों की 5 पारियों में 3 शतक लगाते हुए 520 रन बना चुके हैं. वे 130.00 की औसत से रन बना रहे हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर सीजन में 193 रन रहा है.

टीम इंडिया से दूर हैं पडिक्कल

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी हाल के दिनों में कमजोर दिखी है. जो देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) के लिए अवसर की तरह है. कप्तान रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में तो श्रेयस अय्यर मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. अगर पड्डिकल का रणजी सीजन इसी तरह शानदार गया तो जल्द ही वे टेस्ट फॉर्मेट में नियमित बल्लेबाज के तौर पर दिख सकते हैं. बता दें कि ये बल्लेबाज 30 प्रथम श्रेणी मैचों की 51 पारियों में 5 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए 2040 रन बना चुका है.

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर के गले की फांस बना ये खिलाड़ी, अपने इस फैसले से हिला डाली पूरी टीम इंडिया

ये भी पढ़ें- IPL 2023 से पहले RCB का ये खिलाड़ी बना दूल्हा, गर्लफ्रेंड के साथ चोरी-छिपे लिए सात फेरे, तस्वीरें हुई लीक