इंडिया के साथ T20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, ब्रेट ली-शॉन मार्श समेत कई दिग्गजों की वापसी

Published - 01 Jul 2025, 06:34 PM | Updated - 01 Jul 2025, 06:42 PM

इंडिया के साथ T20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, Brett Lee और शॉन मार्श समेत कई दिग्गजों की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) की गिनती दुनिया के सबसे खरनाक तेज गेंदबाजों में होती है, जिन्होंने अपनी रफ्तार और बाउंडर से हर महान बल्लेबाजो को घात पहुंचाने का काम किया है. उनकी एक बार फिर मैदान पर वापसी होने जा रही है. भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिट क्रिकेट का स्क्वाड सामने आ चुका है. जिसमें ब्रेट ली (Brett Lee) और शॉन मार्श समेत कई दिग्गजों को टीम में शामिल किया गया है.

ऑस्ट्रेलिया टीम में Brett Lee की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन, क्रिकेट को अलविदा कहने बाद वह अन्य लीगों में खेलते हुए नजर आते हैं. वहीं विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (World Championship of Legends 2025) का दूसरा सीजन 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जो कि टी20 प्रारूप में खेला जाता है.

इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का स्क्वाड सामने आ चुका है. ब्रेट ली (Brett Lee) को इस टीम का कप्तान चुना गया है. ब्रेट ली (Brett Lee) कप्तानी के साथ साथ गेंदबाजी में मैदान पर कहर भरपाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट में 310, 221 वनडो में 380 और 25 टी20 मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं.

स्क्वाड में कैमंरून वहाइट, डेविज हसी, शॉन टैट को मिली जगह

क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम का अपना एक भौकाल रहा है. उनके सामने खेलने से अच्छी-अच्छी टीमें घबराती थी. क्योंकि, उनके पास पास्ट में ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 22 गज की पच्ची पर अमिट छाप छोड़ी हैं. विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (World Championship of Legends 2025) ब्रेट ली (Brett Lee) टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं उनके साथ कैमंरून वहाइट, डेविड हसी और शॉन टैट जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे.

26 जुलाई को भारत और ऑस्ट्रेलिया होंगी आमने सामने

क्रिकेट प्रेमी इस टी20 लीग के शुरु होने से पहले काफी उत्साहित दिख रहे हैं. क्योंकि, उन्हें एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा. वहीं 26 जुलाई को भारत चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम हेडिंग्ले, लीड्स में आमने-सामने होगी. भारत की ओर से युवराज सिंह कप्तानी करते हुए आएंगे. उनके साथ इस मैच में सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह जैसे बड़े स्टार खिलाड़ी भी मैच का हिस्सा होंगे.

इस टूर्नामेंट का कुल 6 टीमें होंगी हिस्सा

  • भारत चैंपियंस

  • पाकिस्तान चैंपियंस

  • इंग्लैंड चैंपियंस

  • दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस

  • ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस

  • वेस्टइंडीज चैंपियंस

WCL 2025 की सभी 6 टीमों का स्क्वाड आया सामने

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम (कप्तान: Brett Lee)

डेविड हसी, कैलम फर्ग्यूसन, ब्रेट ली (Brett Lee), क्रिस लिन, शॉन मार्श, ब्रैड हैडिन, जॉर्ज बेली, नाथन कूल्टर-नाइल, डर्क नैनेस, जेवियर डोहर्टी, कैमरून व्हाइट, डैन क्रिश्चियन, ट्रैविस बर्ट, बेन हिल्फेनहॉस, बेन डंक, जेम्स फॉल्कनर, शॉन टैट

भारत चैंपियंस स्क्वाड (कप्तान: युवराज सिंह)

सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, आशीष नेहरा, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नामान ओझा, रीतिंदर सोढ़ी, अशोक डिंडा।

पाकिस्तान चैंपियंस टीम (कप्तान: यूनिस खान)

कामरान अकमल, सलमान बट, शोएब मलिक, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, अब्दुल रज्जाक, यासिर अराफात, मिस्बाह-उल-हक, यूनिस खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, इमरान नजीर, उमर गुल, मोहम्मद हफीज, शाहिद अफरीदी

वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम (कप्तान: डैरेन सैमी)

क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, मार्लोन सैमुअल्स, सुलेमान बेन, जेरोम टेलर, डेवोन स्मिथ, दिनेश रामदीन, रवि रामपॉल, डेरेन सैमी, सैमुअल बद्री, आंद्रे फ्लेचर, फिडेल एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, टीनो बेस्ट, ड्वेन ब्रावो

दक्षिण अफ़्रीका चैंपियंस टीम (कप्तान: एबी डिविलियर्स)

एशवेल प्रिंस, इमरान ताहिर, जैक्स रूडोल्फ, एबी डिविलियर्स, जस्टिन ओनटोंग, वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने वान विक, रूलोफ वान डेर मेरवे, रयान मैकलेरन, डेल स्टेन, अल्विरो पीटरसन, वेन पार्नेल, जोहान बोथा, हर्शल गिब्स, मर्चेंट डी लैंग

इंग्लैंड चैंपियंस टीम (कप्तान: केविन पीटरसन)

स्टीव हार्मिसन, क्रेग कीसवेटर, माइकल कारबेरी, केविन पीटरसन, ल्यूक राइट, रवि बोपारा, समित पटेल, मोंटी पनेसर, टिम ब्रेसनन, डैरेन मैडी, ग्रीम स्वान, इयान बेल, जोनाथन ट्रॉट, जेड डर्नबैक, ओवैस शाह

WCL 2025 का पूरा शेड्यूल यहां देखें

दिनांकदिनसमयमुकाबलास्थान
18 जुलाईशुक्रवाररात 10:00 बजेइंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसएजबेस्टन, बर्मिंघम
19 जुलाईशनिवारशाम 6:00 बजेवेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसएजबेस्टन
19 जुलाईशनिवाररात 10:00 बजेइंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसएजबेस्टन
20 जुलाईरविवाररात 10:00 बजेभारत चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसएजबेस्टन
22 जुलाईमंगलवारशाम 6:00 बजेभारत चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसकाउंटी ग्राउंड, नॉर्थहैम्पटन
22 जुलाईमंगलवाररात 10:00 बजेइंग्लैंड चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसकाउंटी ग्राउंड
23 जुलाईबुधवाररात 10:00 बजेऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसकाउंटी ग्राउंड
24 जुलाईगुरुवाररात 10:00 बजेइंग्लैंड चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसग्रेस रोड, लीसेस्टर
25 जुलाईशुक्रवाररात 10:00 बजेपाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसग्रेस रोड
26 जुलाईशनिवारशाम 6:00 बजेभारत चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसहेडिंग्ले, लीड्स
26 जुलाईशनिवाररात 10:00 बजेपाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसहेडिंग्ले
27 जुलाईरविवारशाम 6:00 बजेदक्षिण अफ्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसहेडिंग्ले
27 जुलाईरविवाररात 10:00 बजेभारत चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंसहेडिंग्ले
29 जुलाईमंगलवारशाम 6:00 बजेऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसग्रेस रोड
29 जुलाईमंगलवाररात 10:00 बजेभारत चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसग्रेस रोड

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, केवल 3 इंटरनेशनल मैच खेले बैटर को मिली कप्तानी

Tagged:

suresh raina chris gayle brett lee World Championship of Legends 2025 WCL 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर