केएल राहुल से इस कदर खफा हुईं उनकी मां, बातचीत करना तक कर दिया बंद, क्रिकेटर के जन्मदिन पर जानिए हैरान करने वाला मामला
Published - 18 Apr 2025, 12:36 PM

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) 18 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन बना रहे हैं. उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु में हुआ था. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के बारे में विश्व भर में एक खास पहचान स्थापित की है. जिसके बार में हर कोई जानता है, वह एक क्लासिक बल्लेबाज है. लेकिन, बहुत कम लोग केएल राहुल से जुड़े इस राज के बारे में जानते होंगे कि उनकी एक आदात से उनकी मां काफी नाराज हो गईं और बात नहीं यहीं नही रूकी. केएल राहुल की मां ने गुस्से में उनसे बात करना भी बंद कर दिया. चलिए आपको इस लेख में बताते हैं उस वजह के बारे में..
KL Rahul की मां ने इस वजह से बोलना कर दिया था बंद
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/18/oeJhs7janJ5uKdpCa7ME.jpg)
केएल राहुल (KL Rahul) बेहद शांत स्वाभाव के खिलाड़ी है. उन्हें मैदान पर दूसरे खिलाड़ियों से बहुत कम ही उलझते हुए देखा जाता है. उन्हें लड़ाई-झगड़े बिल्कुल भी पसंद नहीं है. उनके बारे में कभी इस तरह का बात सोशल मीडिया पर जानने को नहीं मिली. लेकिन, ऐसी क्या वजह रही होगी कि केएल राहुल की मां उनसे बात करना बंद कर दिया था.
अमूमन होता है कि जब मां को अपने बेटे या बच्चों की बात पसंद नहीं आती है तो वह रूठ जाती है और बात बंद कर देती है. ठीक ऐसा ही केएल राहुल के साथ हुआ. बात उन दिनों की है जब वह सिर्फ 15 साल के थे और उन्हें शरीर पर टैटू बनवाने का शौक चढ़ गया था और केएल राहुल ने अपने शरीर पर टैटू बना लिए थे जो आपको अब भी उनरे शरीर और हाथों पर बने हुए दिख जाएंगे. उनकी इस बात से मां काफी नाराज हो गई थी औक केएल राहुल से कुछ समय के लिए बात करना बंद कर दिया था.
क्रिकेट से था इतना प्यार कि मां की मान ली ये शर्त
क्रिकेटर्स बनने के पीछे हर खिलाड़ी कुछ ना कुछ कहानी छिपी होती है. लेकिन, भारत में क्रिकेट को खेलने के लिए माता-पिता अनुमति नहीं देते हैं. क्योंकि, वह अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर बड़ा आदमी बनाना चाहते हैं. हालांकि केएल राहुल के माता-पिता एकेडमिक फील्ड से जुड़े थे. जिसकी वजह से उन्हें दिक्कत नहीं आई और लोकेश राहुल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था.
केएल राहुल के पिता केएन लोकेश और मां राजेश्वरी उनसे क्रिकेट खेलने के साथ साथ एक शर्त भी रखी कि तुम क्रिकेट खेलोगे. लेकिन, पढ़ाई के साथ कोई समझौता नहीं करोंगे और ना ही तुम्हार पढ़ाई-लिखाई स्तर गिरेगा. केएल राहुल ने अपने माता पिता की शर्त स्वीकार कर ली. बता दें कि केएल राहुल ने स्कूलिंग पूरी होने के बाद बेंगलुरु की जैन यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की है.