गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से खौफ में आया धोनी का ये चहेता, अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लिया संन्यास

Published - 03 Jun 2024, 12:10 PM

Kedar Jadhav, Gautam Gambhir, Team Indian

Gautam Gambhir: बीसीसीआई को नए हेड कोच की तलाश है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस पद को कौन संभालेगा, इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल कयासों का दौर जारी है। इस रेस में जिस दिग्गज का नाम सबसे आगे हैं वो गौतम गंभीर है। उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के नए हेड कोच बनने पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। एक तरफ जहां गौतम गंभीर ने कोच बनने पर चुप्पी तोड़ी, वहीं दूसरी ओर एमएस धोनी के चहेते ने वर्ल्ड कप 2024 के बीच संन्यास का ऐलान कर सब को हैरत में डाल दिया है।कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Gautam Gambhir के हेड कोच बनने की चर्चा के बीच इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने की चर्चा के बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
  • उन्होंने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
  • 39 वर्षीय केदार जाधव ने आखिरी बार भारत के लिए 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उन्हें मौके नहीं मिले।
  • ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वे संन्यास की घोषणा करेंगे। आखिरकार उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

केदार जाधव ने सोशल मीडिया के सहारे किया खुलासा

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने की चर्चा के बीच केदार जाधव ने ट्विटर पर अपने संन्यास की पुष्टि की।
  • उन्होंने अपने करियर के दौरान मिले समर्थन और प्यार के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। जाधव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "मेरे पूरे करियर के दौरान आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मुझे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया हुआ माना जाए।"

ऐसा रहा केदार जाधव का करियर

  • गौरतलब है कि केदार जाधव ने 2014 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
  • उन्होंने 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ रांची में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
  • 73 वनडे मैचों में जाधव ने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए।
  • इस दौरान उन्होंने 27 विकेट लिए। 120 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो जाधव ने नौ मैचों में 123.23 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए।
  • इसके अलावा उनके आईपीएल करियर की बात करें तो जाधव ने 2010 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने इस आईपीएल करियर में 93 मैच खेले। उन्होंने 22.15 की औसत और 123.17 की स्ट्राइक रेट से 1,196 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: पिच के बीच औंधे मुंह गिरा बल्लेबाज, तो गेंदबाज ने दिखाई खेल भावना, नहीं किया रन OUT, दिल छू लेगा ये VIDEO

Tagged:

Gautam Gambhir kedar jadhav Team Indian Kedar Jadhav Retirement
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर