पिच के बीच औंधे मुंह गिरा बल्लेबाज, तो गेंदबाज ने दिखाई खेल भावना, नहीं किया रन OUT, दिल छू लेगा ये VIDEO

Published - 03 Jun 2024, 10:19 AM

chris wood not run out matthew parkinson after he injured in t20 blast 2024 match video viral

T20 Blast 2024: अमेरिका में इस समय T20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच देखने को मिल रहा है। इसी बीच अमेरिका से दूर इंग्लैंड में T20 ब्लास्ट लीग का नया सीजन शुरू हो चुका है। अंग्रेजी सरजमीं पर हो रहे इस T20 लीग से एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सामने आया है। ये मामला खेल भावना से जुड़ा है। 2 जून को हैम्पशायर और केंट के बीच खेले गए मैच में गेंदबाज ने जो मिसाल पेश की उसे देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा। क्या है पूरा मामला डालते हैं उस पर एक नजर?

T20 Blast 2024 में गेंदबाज ने पेश की खेल भावना की मिसाल

  • दरअसल, T20 ब्लास्ट 2024 (T20 Blast 2024) में हैम्पशायर और केंट के बीच 2 जून को एक मैच खेला गया।
  • इस दौरान हैम्पशायर की तरफ से मैच की पहली पारी का आखिरी ओवर क्रिस वुड फेंकने आए।
  • वुड की गेंद पर जॉय एविसन ने शॉट लगाया। इस दौरान मैथ्यू पार्किंसन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे, जब रॉय ने वुड की गेंद पर शॉट लगाया।
  • तो गेंद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मैथ्यू पार्किंसन के हाथ में जा लगी और वो क्रीज के बीच ही गिर पड़े।
  • यहां क्रिस वुड के पास रन आउट करने का पूरा मौका था और उनके हाथ में गेंद भी थी। लेकिन उन्होंने इसका फायदा नहीं उठाया और बल्लेबाज को रन आउट भी नहीं किया।
  • इसी मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो यहां देखें

क्रिस वुड ने मैथ्यू पार्किंसन को नहीं किया रन आउट

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि टी20 ब्लास्ट 2024 (T20 Blast 2024) के इस मैच में गेंद सीधे नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मैथ्यू पार्किंसन के पास गई।
  • पार्किंसन क्रीज के करीब आधे रास्ते पर थे, तभी गेंद उन्हें लगी और वो औंधे मुंह जमीन पर गिर पड़े।
  • लेकिन जैसे ही वुड ने देखा कि नॉन-स्ट्राइक एंड पर मौजूद पार्किंसन गेंद लगने के बाद पिच पर गिर गए हैं, इसके बाद उन्होंने उन्हें हाथ में गेंद होते हुए उन्हें रन आउट नहीं किया।
  • क्रिस वुड का उन्हें रन आउट न करना खेल भावना को दर्शाता है। लोग वुड की इस भावना की तारीफ करते कर रहे हैं।

हैम्पशायर ने जीता मैच

  • अगर मैच की बात करें तो टी20 ब्लास्ट 2024 (T20 Blast 2024) में केंट और हैम्पशायर के बीच खेले गए मैच में हैम्पशायर ने केंट के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की।
  • मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केंट ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे।
  • फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए हैम्पशायर ने 19.5 ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। हैम्पशायर के लिए सबसे बड़ी पारी जो वेदरली ने खेली, उन्होंने 32 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 49 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : NAM vs OMA: वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में ही दिखा रोमांच, सुपर ओवर तक पहुंचा मामला, 21 रन बनाकर नामीबिया ने ओमान को चटाई धूल

Tagged:

t20 blast 2024 Matthew Parkinson Chris Wood
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर