विराट कोहली ने जलन के मारे बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर, सिर्फ 32 की उम्र में संन्यास लेने को हुआ मजबूर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Karun Nair's career was ruined under the captaincy of Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया में हर साल कई युवा खिलाड़ी जगह बनाते हैं. इनमें से कुछ अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम के लिए लंबा सफर तय करते हैं, जबकि कुछ खिलाडियों का करियर शुरूआत के साथ ही अंत की दहलीज पर पहुंच जाता है. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही टैलेंटेड खिलाड़ी के बारे में, जिसका उभरता हुआ करियर अर्श से फर्श पर आ गया. ये बल्लेबाज़ भारत के लिए टेस्ट में वो कारनामा कर दिखाया है, जिसे आजतक केवल वीरेंद्र सहवाग ने ही किया है. इसके बावजूद भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें अपनी कप्तानी में मौका नहीं दिया. कौन है वो खिलाड़ी, आईए जानते हैं इस लेख में.

Virat Kohli की नजरअंदाजगी से बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर!

Virat Kohli

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के 32 साल के बल्लेबाज़ करुण नायर (Karun Nair)की, जिन्होंने भारतीय टीम की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच मे तीहरा शतक जमा कर भौकाल काट दिया था. वे भारत के लिए तीहरा शतक जमाने वाले सहवाग के बाद दूसरे खिलाड़ी बने थे. उन्होंने विराट कोहली  (Virat Kohli)की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया, लेकिन शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें प्रयाप्त मौका नहीं मिल सका और आज भी वे भारतीय टीम से कोसो दूर हैं.

303 रनों की नाबाद पारी खेल बटोरी थी चर्चा

Karun Nair

साल 2016 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ के आखिरी मैच मे करुण नायर ने 381 गेंद में 303 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के अपने नाम किया था और भारत ने ये मुकाबला पारी और 75 रन से जीता था. हालांकि इस पारी के बाद नायर का ग्राफ काफी नीचे आ गया. उनका प्रदर्शन काफी फ्लॉप होने लगा, जिसके बाद उन्हें साल 2017 में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में खेला था. बाद में उनका प्रदर्शन घरेल टूर्नामेंट में भी निराशजनक रहा.

ऐसा रहा है इंटरनेशल करियर

publive-image

साल 2016 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 32 साल के नायर ने अब तक टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच की 7 पारियों में 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 2 वनडे मैच में 23 की औसत के साथ 46 रनों को अपने नाम किया है. उनकी वापसी की राह अब भारतीय टीम में काफी मुश्किल है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम 

यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के तुरंत बाद इस फ्रेंचाइजी टीम को किया गया बाहर, अब अगला सीजन नहीं खेलेगी आपकी पसंदीदा टीम

Virat Kohli team india karun nair