विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम 
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. वे अपना नाम क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में दर्ज करा चुके हैं. विश्व कप 2023 के दौरान अपना 50 वां वनडे शतक जड़ने वाले विराट कोहली के नाम बल्लेबाजी के अधिकांश रिकॉर्ड हैं. उनके सामने अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड है जिसे तोड़ने के लिए वे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले इस खिलाड़ी ने तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और दशक भर लंबे करियर में अनकों मैच अकेले दम पर भारत को जिताएं हैं. यही वजह है कि उन्हें किंग कोहली कहा जाता है. लेकिन कोहली के इस विराट प्रदर्शन और प्रभाव में भारत के 3 बेहतरीन क्रिकेटर्स का करियर उड़ान नहीं ले सका. प्रतिभा के धनी होने के बाद इन खिलाड़ियों का करियर तबाह हो गया. आइये जानते हैं आखिर कौन हैं भारत के 3 क्रिकेटर, जिनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से होती थी.

मनीष पांडे

Manish Pandey
Manish Pandey

मनीष पांडे (Manish Pandey) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. IPL में शतक जड़ने वाले वे भारत के पहले खिलाड़ी हैं. मनीष पांडे नंबर 3 पर खेलने वाले खिलाड़ी हैं और घरेलू के साथ साथ IPL में भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं. लेकिन टीम इंडिया में ये नंबर विराट कोहली (Virat Kohli) का है. यही वजह है कि मनीष पांडे का करियर टीम इंडिया में मौका मिलने के बावजूद लंबा नहीं चल सका.

जुलाई 2021 में अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 34 साल के पांडे ने भारत के लिए 29 वनडे और 39 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 566 रन दर्ज हैं. वहीं टी 20 में 3 अर्धशतक लगाते हुए 709 रन उनके नाम हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse