वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल की जगह लेगा ये खूंखार बल्लेबाज, भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया बड़ा ऐलान
Published - 11 Aug 2023, 11:39 AM

Table of Contents
KL Rahul: क्रिकेट का महाकुंभ यानि विश्व कप 2023 का आगाज़ होने में अब दो महिना से भी कम का समय बचा है. इस मेगा इवेंट का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. चूंकि इस बार विश्व कप 2023 भारत में ही हो रहा है. ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.
पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी राय भी रखते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग कमज़ोर नज़र आ रहा है. अगर विश्व कप से पहले केएल राहुल (KL Rahul) फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह इस धाकड़ खिलाड़ी को नंबर 5 पर मौका देना चाहिए, ऐसा पूर्व खिलाड़ी का मानना है.
Kl Rahul की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खोल चुके हैं धागा
ईशान किशन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज़ में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. उन्होंने तीन मैचों मे लगातार 3 अर्धशतक जड़ कर अपने दावे को मज़बूत किया है. ईशान ने पहले वनडे मैच में 46 गेंद में 52 रनों की पारी खेली थी. दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने 55 गेंद में 55 रन बनाए थे. इसके अलावा तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 64 गेंद में 77 रनों का योगदान दिया था. ऐसे में विश्व कप 2023 के लिए उनका चयन पक्का माना जा रहा है.
शानदार है करियर
ईशान किशन का करियर काफी शानदार है. उन्होंने इस साल के शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी जड़ा था. वहीं करियर पर नज़र डालें तो इस खिलाड़ी ने 2 टेस्ट मैच में 78 रन, 17 वनडे खेलते हुए उन्होंने 46.27 की औसत से 694 रन बनाए हैं. इसके अलावा 29 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 24.5 की औसत के साथ 686 रनों को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा