भारत के दुश्मन देश की टीम से ईशान किशन ने किया डेब्यू, हरी जर्सी में क्रिकेट खेलने का किया ऐलान
Published - 24 Jun 2025, 09:28 AM | Updated - 24 Jun 2025, 09:39 AM

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. उन्हें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं मिली.
वहीं BGT के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है. वहीं अब ईशान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने भारत छोड़ दूसरे टीम की जर्सी से खेलने का फैसला कर लिया है. चलिए आपको बताते हैं ईशान किशन विदेश में किस टीम का हाथ थाम लिया है.
Ishan Kishan ने भारत छोड़ इस विदेशी टीम का थामा हाथ
ईशान किशन (Ishan Kishan) का भारतीय टीम के लिए अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 28 नवंबर 2023 में खेला था. उसके बाद से टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन, उन्होंने टीम में वापसी करने के लिए भारत छोड़ इंग्लैंड में खेलने का फैसला किया है. ईशान किशन ने हाल ही में इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) काउंटी क्रिकेट क्लब से शॉर्ट-टर्म समझौता किया है. जहाँ वह काइल वेर्रेने (Kyle Verreynne) की अनुपस्थिति में टीम का बन गए हैं.
डेब्यू मैच में खेल दी शानदार अर्धशतकीय पारी
भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में हैं. वो इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. वो नॉटिंघमशायर टीम का हिस्सा हैं. विदेशी टीम के लिए6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. ईशान ने अपने काउंटी डेब्यू पर बड़ा कारनामा कर दिखाा. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर महफिल लूट ली.
अपनी गलती से खुद टीम से हुए थे बाहर
ईशान किशन (Ishan Kishan) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन, अपनी गलती कि वजह से वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले मानसिक थकान का हवाला दिया था.
उसके बाद केबीसी में नजर आए थे और आईपीएल की तैयारी में जुट गए थे. लेकिन, उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया से ही नहीं बल्कि सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया था. फिलहाल, घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद उन्हें बीसीसीआई ने 2025 के अनुबंध में शामिल कर लिया है.
काउंटी क्रिकेट के जरिए वापसी पर होगी नजर
कई भारतीय खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट में खेलकर अपना करियर सुनिश्ति किया है. वहीं अब ईशान किशन (Ishan Kishan) भी इस फॉर्मूले से टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे. बता दें कि भारतीय टीम में जगह न मिलने और घरेलू क्रिकेट से दूर रहने के बाद उनकी इस टूर्नामेंट में अग्नी परीक्षा होगी.
इंग्लिश काउंटी में खेलने से उनकी मैच-फिटनेस और फॉर्म में सुधार होगा. ईशान की पूरी कोशिश होगी इंग्लैंड में रन बनाकर चयनकर्ताओं (Ajit Agarkar) को लुभाया जाए. उन्हें करीब ढेड साल से ऊपर का समय होने जा रहा है टीम में अपनी वापसी की दावेदारी नहीं ठोक पाए हैं.
ईशान किशन का इंटरनेशनल करियर
प्रारूप | मैच | इनिंग्स | नॉट-आउट | रन | उच्चतम स्कोर | औसत | स्ट्राइक रेट | 100s / 50s |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|
टेस्ट | 2 | 3 | 2 | 78 | 52* | 78.00 | 85.71 | 0 / 1 |
वनडे | 27 | 24 | 2 | 933 | 210 | 42.40 | 102.19 | 1 / 7 |
T20I | 32 | 32 | 1 | 796 | 89 | 25.67 | 124.37 | 0 / 6 |
टेस्ट: 2 मैचों में तीन पारियों में 78 रन, एक अर्धशतकीय पारी, औसत 78.00
वनडे: 27 मैचों में 933 रन, 210 की नाबाद पारी (डबल सेंचुरी), औसत 42.40
- T20I: 32 मैचों में 796 रन, सर्वोच्च स्कोर 89, औसत 25.67, स्ट्राइक रेट 124.3
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर