आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन में अपनी टीम की जरुरत के अनुसार खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल करते हुए टीम को आगामी सीजन के लिए तैयार कर लिया है।
इन दिनों क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ आईपीएल की ही चर्चा हो रही है। कहीं कोई पुराने रिकॉर्ड्स की बात कर रहा है, तो कोई खिलाड़ियों को ऑक्शन में मिलने वाली रकम पर चर्चा कर रहा है।
क्या आप जानते हैं कि आईपीएल 2021 में कप्तानी करने वाले किस कप्तान को कितने सैलरी मिलती है? या सबसे सस्ता व महंगा कप्तान कौन है? तो आइए इस आर्टिकल में आपको सभी आईपीएल कप्तानों की सैलरी बताते हैं कि किस कप्तान को कितनी सैलरी मिलती है।
सभी 8 कप्तानों की सैलरी
1- विराट कोहली ( 17 करोड़ )
आईपीएल के प्रत्येक सीजन में बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी व कप्तान हैं। जी हां, विराट को एक साल में 17 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। हालांकि वह अब तक फ्रेंचाइजी को एक भी खिताब नहीं जिता सके हैं।
आईपीएल 2012 में विराट कोहली ने पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाली थी। तब से लगातार वह फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं। आखिरी बार 2016 में आरसीबी ने फाइनल मैच खेला था, जहां उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
यूएई में खेले गए आईपीएल IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्ले ऑफ का सफर तय किया था। हालांकि फ्रेंचाइजी पहले खिताब से एक बार फिर वंचित रह गई। अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली आरसीबी को उसका पहला खिताब कब जिताते हैं।
2- रोहित शर्मा ( 15 करोड़ )
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)सबसे अधिक सैलरी मिलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं। जी हां, मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल ट्रॉफी जिता चुके रोहित को 15 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है।
रोहित ने 2013 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी। इसके बाद तो उन्होंने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी जिताकर टीम को सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचाया। रोहित और महेंद्र सिंह धोनी को बराबर यानि 15-15 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है।
रोहित ने आईपीएल में बतौर कप्तान जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसे हासिल करना किसी भी कप्तान के लिए सपने के साकार होने जैसा होगा। आईपीएल 2021 के लिए भी रोहित की मुंबई पल्टन पूरी तरह तैयार है कि वह अपना छठवां आईपीएल टाइटल जीतें।
2- महेंद्र सिंह धोनी ( 15 करोड़ )
आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)को भी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बराबर यानि 15 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। चेन्नई की पहचान बन चुके एमएस धोनी की कप्तानी में अब तक फ्रेंचाइजी ने 3 आईपीएल खिताब जीते हैं।
हालांकि आईपीएल 2020 का सीजन फ्रेंचाइजी के लिए बहुत ही खराब रहा क्योंकि वह आईपीएल इतिहास में पहली बार प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि मास्टर-माइंड धोनी की कप्तानी वाली टीम आईपीएल 2021 में पूरी मजबूती से वापसी करने मैदान पर उतरेगी।
धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। वह 2008 से अब तक जब भी फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है तो टीम की कप्तानी धोनी ने ही की है।
4- डेविड वॉर्नर ( 12.5 करोड़ )
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर सबसे अधिक सैलरी मिलने वाले कप्तानों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। वॉर्नर 2014 से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना पहला व एकमात्र खिताब जीता है।
हालांकि उसके बाद 2018 में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते वॉर्नर पर लगे बैन के चलते उनकी कप्तानी छिन गई और टीम की कमान केन विलियमसन ने टीम का नेतृत्व किया।
हालांकि आईपीएल 2020 (IPL 2021) में बैन खत्म होने के बाद एक बार फिर डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली। डेविड वॉर्नर को सालाना 12.5 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है।
5- केएल राहुल ( 11 करोड़ )
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) की कप्तानी सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में भले ही फ्रेंचाइजी प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, लेकिन टीम ने अपने खेल से कुछ ऐसे मैच जीते, जिसने फैंस को खूब रोमांचित किया।
इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि भले ही टीम खिताब ना जीत सकी हो, लेकिन उसने फैंस का दिल जरुर जीत लिया। केएल राहुल को सालाना 11 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। आईपीएल 2018 में हुए मैगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था।
तब से ये बल्लेबाज अपनी टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। अब आईपीएल 2021 में पंजाब के फैंस को राहुल से काफी उम्मीद होंगी कि वह टीम को उसका पहला खिताब जिताएं।
6- संजू सैमसन ( 8 करोड़ )
आईपीएल 2021 के ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर नीलामी में उतार दिया और टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को सौंप दी। नए कप्तान से फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी, क्योंकि पिछले कुछ सीजनों से लगातार ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में बॉटम पर रहती आ रही है।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले कप्तान संजू सैमसन को सालाना 8 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। दरअसल, आरआर ने आईपीएल 2018 के ऑक्शन में सैमसन को 8 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था।
बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में 2008 में पहला व एकमात्र आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।
7- श्रेयस अय्यर ( 7 करोड़ )
आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (तब नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था) की कप्तानी उस वक्त श्रेयस अय्यर को सौंप दी गई थी, जब गौतम गंभीर ने अचानक से इसे छोड़ दिया था। लेकिन कप्तान बदलने के साथ ही मानो फ्रेंचाइजी की किस्मत ही बदल गई है।
जी हां, दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 में सात सालों के लंबे इंतजार के बाद प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किया और आईपीएल 2020 में तो फ्रेंचाइजी ने इतिहास ही रच दिया, जब उन्होंने पहली बार फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फ्रेंचाइजी खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गई।
आईपीएल के सबसे युवा कप्तान श्रेयस अय्यर को 7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है। इसलिए वह इस लिस्ट में सातवें स्थान पर आते हैं।
8 - इयोन मोर्गन ( 5.25 करोड़ )
आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी दिनेश कार्तिक ने छोड़ दी थी। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को सौंप दी गई थी, लेकिन कप्तान बदलने के बाद भी फ्रेंचाइजी के खेल में कुछ खास फर्क नहीं आया और आखिरकार वह प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने से चूक गई।
आईपीएल 2021 में अब टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे इयोन मोर्गन। वह आईपीएल में सबसे कम सैलरी मिलने वाले कप्तान होंगे, क्योंकि आईपीएल 2020 के ऑक्शन में केकेआर ने मोर्गन को 5.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था।
बता दें, केकेआर की टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में अब तक 2012 व 2014 में दो आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। केकेआर के फैंस को उम्मीद होगी की टीम के नए कप्तान अब टीम को तीसरा टाइटल जिता सकें।