मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद से छीना प्लेऑफ़ का मौका, रोहित शर्मा के बूते MI की धमाकेदार जीत

Published - 23 Apr 2025, 05:24 PM

Hardik Pandya

SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर जीत का चौका लगा दिया है। रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर एमआई ने 144 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले एसआरएच (SRH vs MI) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे और वह 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना सकी।

रोहित के खेली धांसू पारी

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर इस सीजन लगातार दूसरे मैच में गरजा। चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित ने अपना फॉर्म हैदराबाद के खिलाफ भी बरकरार रखा। इस मैच में रोहित ने 46 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली। एमआई की ओर से पारी की शुरुआत करने आई रोहित और रियान रिकल्टन की जोड़ी इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। 13 के स्कोर पर रियान रिकल्टन 11 के निजी स्कोर पर जयदेव उनादकट का शिकार बने। इसके बाद रोहित शर्मा ने विल जैक्स के साथ मिलकर एमआई की पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों पर 64 जोड़े, लेकिन 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर वह भी जीशान अंसारी की गेंद पर चलते बने। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए।

क्लासेन-मनोहर ने बचाई लाज

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) की शुरुआत बेहद खराब रही। मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया था। इसके बाद 1 रन बनाकर ईशान किशन भी चलते बने। जबकि 8 रन बनाकर अभिषेक शर्मा, 2 रन बनाकर नीतीश कुमार रेड्डी और 12 रन बनाकर अनिकेत वर्मा पवेलियन लौट गए। एक समय एसआरएच की आधी टीम 35 रन पर ड्रेसिंग रूम लौट चुकी थी। यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए अभिनव मनोहर ने पारी को संभाला।

दोनों ने 6वीं विकेट के 63 गेंदों पर 99 रन की साझेदारी की। जहां हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 44 गेंदों पर 71 रन की दमदार पारी निकली, तो वहीं, अभिनव मनोहर ने 37 गेंदों पर 43 रन की अहम पारी खेली, जिसके दम पर एसआरएच (SRH vs MI) 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाने में कामयाब रही। एक समय सस्ते में आउट होती दिख रही एसआरएच को क्लासेन और मनोहर की जोड़ी ने बचाया और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

मुंबई के गेंदबाजों ने ढाया कहर

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला उनके गेंदबाजों ने एक दम सही साबित किया। एसआरएच की खतरनाक गेंदबाजी के सामने दीपक चाहर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 बड़े विकेट हासिल किए, तो ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया, जिसमें अभिनव मनोहर का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 39 रन देकर 1 और हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट अपने खाते में डाला। मुंबई की घातक गेंदबाजी के आगे एसआरएच के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से अपने हथियार डाल दिए।

ये भी पढ़ें- MI के खिलाफ खुद को NOT-OUT देख सदमे में पहुंचे ईशान किशन, ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- Video: महेला जयवर्धने पर भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या, बीच मैदान हुई तू-तू मैं-मैं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tagged:

Rohit Sharma IPL 2025 SRH vs MI