Video: महेला जयवर्धने पर भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या, बीच मैदान हुई तू-तू मैं-मैं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Published - 23 Apr 2025, 04:18 PM

Hardik Pandya and Mahela Jayawardene

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है। हार्दिक एंड कंपनी ने आईपीएल के 18वें संस्करण में खराब शुरुआत की थी, लेकिन अब वह दोबारा जीत की पटरी पर लौट रही है। एमआई ने अपने अंतिम तीन मैचों में तीन जीत दर्ज की है। मगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 41वें मुकाबले से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एमआई के मुख्य कोच महेला जयवर्धने के साथ बहसबाजी करते हुए दिखाई दिए। हार्दिक एमआई के हेड कोच को हाथों से इशारा करके कुछ कहते हुए दिखाई देते हैं, जिसके देखकर फैंस काफी हैरान हैं।

हेड कोच पर भड़के हार्दिक!
Hardik Pandya and Mahela Jayawardene Fight

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान महेला जयवर्धने के साथ गरमागरम बहस में शामिल होते दिखाई दिए। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले यह सारी घटना सामने आई। दरअसल, मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हेड कोच महेला जयवर्धने पर अपना आपा खो बैठे।

हार्दिक (Hardik Pandya) शुरुआत में कर्ण शर्मा और महेला जयवर्धने समेत अन्य खिलाड़ियों से किसी बात कर चर्चा कर रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद हार्दिक जयवर्धने के साइड में खड़े एक खिलाड़ी से बातचीत की और इसके बाद वह मुख्य कोच महेला जयवर्धने पर भड़क गए। हार्दिक हाथों के इशारों से गुस्से में उन्हें कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे थे।

महेला जयवर्धने ने की बात करने की कोशिश

हालांकि, इस पूरे वाकया के घटने के कुछ समय बात एमआई के मुख्य कोच महेला जयवर्धने अपनी टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पास दोबारा बात करने के लिए उनके पास आए थे, लेकिन वह उनसे बात करने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। कप्तान और मुख्य कोच के बीच इस तनावपूर्व स्थिति के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस के खेमे में फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

इस सीजन तिलक वर्मा को रिटार आउट करवाने के फैसले सूर्यकुमार यादव बिल्कुल भी खुश दिखाई नहीं दिए थे। सूर्या तिलक को रिटार आउट करने के बाद हेड कोच महेला जयवर्धने से तीखे सवाल पूछते दिखाई दिए थे। जबकि मुंबई के खेमे से पहले भी ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं कि टीम में तीन गुट बने हुए हैं, लेकिन कभी भी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी को गिफ्ट में विकेट देकर चलते बने ईशान किशन, काव्या मारन के चेहरे पर पसरा मातम

ये भी पढ़ें- IPL की साख दांव पर लगाने को उतारू हुए ये 2 खिलाड़ी, इनकी वजह से उठे फिक्सिंग के आरोप

CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर