IPL की साख दांव पर लगाने को उतारू हुए ये 2 खिलाड़ी, इनकी वजह से उठे फिक्सिंग के आरोप
Published - 23 Apr 2025, 03:16 PM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में 40 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान दिल थाम देने वाले मैच भी देखने को मिले. इतना ही नहीं राजस्थान और दिल्ली के बीच थ्रिलर भी देखने को मिला और मैच का निर्णय सुपर ओवर में निकला. यहां खिलाड़ी मैच को अंतिम गेंद तक जीताने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं.
मगर, इस सीजन में 2 ऐसे खिलाड़ी निकलकर सामने आए जिन्होंने अपनी टीम को 1 बार नहीं बल्कि 2 बार हार के मुंह में धकेल दिया. मैच बिल्कुल जेब में था फिर मुकाबला गंवा दिया. जिसके बाद फैंस बुरी तरह से भड़क गए और फिक्सिंग के आरोप भी मढ़ दिए. जिसकी वजह से आईपीएल की साख पर सवाल भी खड़े हुए. आइए आपको बताते हैं उन 2 प्लेयर्स के बारे में...
IPL 2025 में इन 2 खिलाड़ियों ने कटाई नाक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/23/9ymhXHheeM5znGu84KbQ.jpg)
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में बुरे दौरे से गुजर रही है. उसका कारण है कि टीम के खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी नहीं निभाया. जिसकी वजह से प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की नौबत तक आ गई है. इसके लिए 2 खिलाड़ियों को सबसे बड़ा गुनाहगार ठहराया जा रहा है.
क्योंकि, 2 मैच ऐसे हुए जहां से राजस्थान की टीम जीत सकती थी और 4 अंक हासिल कर सकती थी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ने बल्ले से निराश ही नहीं किया. बल्कि वहां से मैच हरवाया जाता से आसानी से जीता जा सकता क्या 6 गेंदों में 9 रन नहीं बन सकते ? बिल्कुल बन सकते थे. लेकिन. इन दोनों खिलाड़ियों के रहते ऐसा नहीं हुआ और आरआर को 2 रनों से हार मिली. इस हार के बाद ध्रुव जरेल और शिमरोन हिटमायर फैंस के निशाने पर आ गए.
फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप
राजस्थान को पिछले दो मुकाबलों में दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ 9 रन की जरूरत थी. लखनऊ के खिलाफ स्ट्राइक पर ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे. आवेश ने दोनों खिलाड़ियों से ये रन नहीं बनने दिए और 2 रन से शिकस्त मिली. जबकि दिल्ली के खिलाफ अब्दुल समद और शिमरॉन हेटमायर थे. वहां मिचेल स्टार्क ने 9 रन डिफेड करते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया और सुपर ओवर में करारी हार मिली. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिक्सिंग ट्रैंड करने लगा.
फ्रेंचाइजी पर तीखा हमला
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने रॉयल्स के खिलाफ 'मैच फिक्सिंग' के आरोप लगाए हैं. उनके इस बयान के बाद काफी हड़कंप मच गया था. न्यूज18 राजस्थान के साथ बातचीत में श्रीगंगानगर से विधायक बिहानी ने संजू सैमसन की अगुआई वाली RR को आड़े हाथो लिया और आखिरी ओवर में एलएसजी के खिलाफ आरआर की हार के पीछे की वैधता पर सवाल उठाए.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर