MI के खिलाफ खुद को NOT-OUT देख सदमे में पहुंचे ईशान किशन, ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन हुआ वायरल

Published - 23 Apr 2025, 04:18 PM

MI के खिलाफ खुद को NOT-OUT देख सदमे में पहुंचे ईशान किशन, ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन हुआ वायरल
MI के खिलाफ खुद को NOT-OUT देख सदमे में पहुंचे ईशान किशन, ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन हुआ वायरल Photograph: (Google Images)

Ishan Kishan : आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में एसआरच की टीम मुंबई की बॉलिंग के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखई. आधी टीम 35 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. इस मुकाबले में पहले मैच में शतक बनाने वाले ईशान किशन (shan Kishan) से बड़ी उम्मीदे थी. लेकिन, ईशान 4 गेंदों में 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन, ईशान किशन के आउट होने पर काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिली. क्योंकि, अंपायर ने आउट ना होते हुई भी ईशान को आउट दे दिया. जिसके बाद ड्रेसिंग रू में किशन काफी सदमें नजर आए. उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

Ishan Kishan आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूप में नाखुश नजर आए

Ishan Kishan आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूप में नाखुश नजर आए
Ishan Kishan आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूप में नाखुश नजर आए Photograph: (Google Image)

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है ? ईशान किशन (shan Kishan) सदमें में क्यों नजर आए. बता दें कि जब किसी खिलाड़ी को पता लगे तो वो आउट नहीं नॉटआउट था तो आप समझ सकते हैं उस खिलाड़ी के दिल-दिमाग पर क्या बीतेगी ?

ऐसा ही कुछ ईशान किशन से साथ मुंबई के खिलाफ देखने को मिला. दीपक चाहर के ओवर में उन्हें अंपायर ने आउट करार दे दिया. इशान ने रिव्‍यू भी नहीं. लेकिन, बाद में जब स्क्रीन में दिखाया गया तो बल्ले और गेंद का दूर- दूर तक कोई संपर्क नहीं हुआ था. जब यह नजारा ड्रेसिंग रूप में देखा तो वह अपने आप को दुखी होने से नहीं रोक पाए.

ईशान किशन को ईमानदारी दिखाना पड़ गया भारी

क्रिकेट में नहीं नीजी जीवन में भी ईमानदारी दिखाना अच्छी बात है. आप जिसके लिए भी यह कदम उठा रहे हैं. उसके लिए पता होना चाहिए कि आप 100 फीसद सही है नहीं ईशान किशन (shan Kishan) की तरह बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ईशान किशन शॉट्स खेलने के बाद चल दिए. उन्हें लगा बॉल और बल्ले का संपर्क हुआ और पवेलियन की ओर चल दिए. लेकिन, जब स्क्रीन में देखा गया तो ऐसा कुछ नहीं हुआ था. अगर, ईशान किशन रिव्यू लेते तो उन्हें जीवनदान मिल सकता था. लेकिन जब क्या होए तब चिड़िया चुग गई खेत. ऐसे में ईशान किशन के पास पश्चाने के अलाव कुछ नहीं बचा.

खराब प्रदर्शन से SRH को किया निराश

ईशान किशन (shan Kishan) के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने पहले मैच में नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से उनके बल्ले को ऐसा जंग लगा कि रन निकलने ही बंद हो गए. बता दि किए उन्होंने 8 मैचों में 23.1 की खराब औसत से सि्फ 139 रन ही बनाए हैं. पिछले 5 मैचों में 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके हैं.

यहां वीडियो, कैसे हुए आउट

यह भी पढ़े: "सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी...", पहलगाम अटैक पर पैट कमिंस ने दिया रिएक्शन, पाकिस्तान को दिखाया आईना

Tagged:

ISHAN KISHAN IPL 2025 SRH vs MI
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर