निकोलस पूरन के सर सजी ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप में शार्दुल ठाकुर ने मारी बाजी, यहां देखें टॉप-5 लिस्ट

Published - 27 Mar 2025, 06:35 PM

Orange & Purple Cap Update

Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक इस लीग में 7 मुकाबले खेले चुके हैं। 27 मार्च को 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया है, जिसमें लखनऊ ने बाजी मारी। वहीं, ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) और पर्पल कैप की रेस भी अब दिलचस्प हो गई है। ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में सबसे आगे लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन सबसे आगे हैं तो पर्पल कैप की दौड़ में भी लखनऊ के ही शार्दुल ठाकुर ने बढ़त बना रखी है।

IPL 2025: निकोलस पूरन के सिर पर सजी ऑरेंज कैप

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में सबसे आगे लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रन की तूफानी पारी खेलने का साथ ही वह लीडर बोर्ड में सबसे आगे पहुंच गए हैं। पूरन अब तक 2 मैचों में 72.50 की जबरदस्त औसत और 258.93 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 145 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श इस लिस्ट में 124 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने भी दो मैचों में यह रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर 2 मैच में 114 रन के साथ ट्रेविस हेड हैं, तो चौथे स्थान पर हैदराबाद के ईशान किशन हैं, जिन्होंने 106 रन अब तक बनाए हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल 103 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
खिलाड़ी मैच औसत स्ट्राइक रेट रन
निकोलस पूरन 2 72.50 259.92 145
मिचेल मार्श 2 62 185.07 124
ट्रेविस हेड 2 57 193.22 114
ईशान किशन 2 106 220.83 106
ध्रुव जुरेल 2 51.50 163.49 103

गेंदबाजी में शार्दुल ने मारी बाजी

  • आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ठाकुर ने सभी को हैरान करते हुए पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में 6 विकेट के साथ अच्छी बढ़त बना ली है। शार्दुल ने अब तक इस लीग में दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट और सनराइजर्स हैदराबद के खिलाफ 4 विकेट शामिल हैं। इससे पहले नूर अहमद के सिर पर पर्पल कैप विराजमान थी, लेकिन अब यह शार्दुल ठाकुर के सिर की शोभा बढ़ाती दिखाई देगी।

टॉप 5 की रेस में यह खिलाड़ी शामिल

  • वहीं, दूसरे स्थान पर एक मैच में चार विकेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट हासिल किए थे। हालांकि, 28 मार्च को आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट हासिल करते ही वह दोबारा पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) को हासिल कर लेंगे।
  • नंबर तीन पर पर्पल कैप होल्डर की लिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं जो अब तक इस लीग में 3 विकेट हासिल कर चुके हैं। जबकि नंबर चार स्थान पर 3 विकेट के साथ ही आरसीबी के क्रुणाल पंड्या हैं और नंबर पांच पर गुजरात के बाएं हाथ के स्पिन आर साई किशोर हैं, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे। खास बात यह है कि टॉप फाइव गेंदबाजों में से चार गेंदबाज बाएं हाथ के हैं और सिर्फ शार्दुल ठाकुर ही दाएं हाथ के गेंदबाज हैं।
खिलाड़ी मैच विकेट्स 4-विकेट मैच 5-विकेट मैच
शार्दुल ठाकुर (LSG) 2 6 1 0
नूर अहमद (CSK) 1 4 1 0
खलील अहमद (CSK) 1 3 0 0
क्रुणाल पंड्या (RCB) 1 3 0 0
आर, साई किशोर (GT) 1 3 0 0

ये भी पढ़ें- बिश्नोई से बोल्ड होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने खोया आपा, कर डाली ऐसी हरकत हो सकते हैं बैन

ये भी पढ़ें- शार्दुल ठाकुर ने बैक टू बैक 2 विकेट लेकर काव्या मारन को किया मायूस, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

Tagged:

IPL 2025 orange cap purple cap