शार्दुल ठाकुर ने बैक टू बैक 2 विकेट लेकर काव्या मारन को किया मायूस, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

Published - 27 Mar 2025, 03:16 PM

Shardul Thakur Wickets

Shardul Thakur: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में सनराइदर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बैक टू बैक दो बड़े झटके देकर टीम का मालकिन काव्या मारन को मायूस कर दिया। पारी का तीसरा ओवर फेंकने आए शार्दुल (Shardul Thakur) ने पहले अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया और फिर अगली ही गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। एक के बाद एक दो बड़े झटके लगने के बाद एसआरएच की मालकिन काव्या मारन भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शार्दुल ने दिए दो बड़े झटके
Shardul Thakur and kavya

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को एलएसजी ने मोहसिन खान की रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया है। पारी का तीसरा और अपने स्पेल का दूसरा ओवर फेंकने आए शार्दुल ने पहली ही गेंद पर शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसपर अभिषेक ने पुल करने का प्रयास किया मगर गेंद सीधा डीप स्क्वायर पर खेड़े निकोलस पूरन के हाथों में समा गई। इसके बाद दूसरी ही गेंद पर उन्होंने पिछले मैच में धमाकेदार शतक ठोकने वाले ईशान किशन को अपना शिकार बनाया।

दरअसल, गेंद को लेग स्टंप की ओर फेंका था और हल्के हाथों से सिंगर चुराने के प्रयास में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई। हालांकि, पंत ने कैच पकड़ने के बाद अपील नहीं की थी, मगर शार्दुल (Shardul Thakur) के अपील करने के बाद अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी और ईशान बिना रिव्यू लिए मैदान के बाहर चले गए।

ईशान के आउट होने के बाद काव्या हुईं भावुक

जैसे ही शार्दुल (Shardul Thakur) ने ईशान किशन का विकेट लिया, तभी टीम का मालकिन मायूस दिखाई दीं। ईशान किशन के विकेट की अपील होने के बाद पहले तो काव्या खड़ी हो गईं और फिर अंपायर के आउट देने के बाद वह दोनों हाथों की उंगलियों को जोड़कर कुछ कहती दिखाई दीं। हालांकि, जहां काव्या ईशान के आउट होने से दुखी थीं, तो इसी दौरान लखनऊ का खेमा बेहद खुश दिखाई दे रहा था क्योंकि शार्दुल (Shardul Thakur) ने एसआरएच के इनफॉर्म बल्लेबाज का विकेट पहली गेंद पर ही चटका दिया था।

बता दें कि ऑक्शन में शार्दुल (Shardul Thakur) पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था, लेकिन मोहसिन के आउट होने के बाद लखनऊ ने उन्हें बतौर रिप्लेसमेंट अपने साथ जोड़ा और वह अब अपनी धार-धार गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं। वह अब तक इस लीग में चार विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें से दो विकेट उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चटकाए थे। खास बात यह है कि उन्हें यह दोनों विकेट पावर प्ले के अंदर ही हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें- SRH vs LSG: ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर SRH को दिया बल्लेबाजी का न्योता, लखनऊ की प्लेइंग-XI में इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB: चेन्नई के किले को भेदना RCB के लिए टेड़ी खीर, अबकी बार किसकी होगी जीत, जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड

Tagged:

Shardul Thakur kavya maran IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.