CSK vs RCB: चेन्नई के किले को भेदना RCB के लिए टेड़ी खीर, अबकी बार किसकी होगी जीत, जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड

Published - 27 Mar 2025, 01:03 PM

CSK vs RCB head to head
CSK vs RCB head to head Photograph: (Google Images)

CSK vs RCB Head to Head: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 28 मार्च को एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) के बीच खेला शान साढ़े सात बजे खेला जाएगा. आइए इस मैच से पहले हे़ड टू हेड (Head to Head) पर एक नजर डाल लेते हैं. किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन सी टीम बाजी मार सकती है.

चेपॉक लंबे समय से CSK का किला रहा है

चेपॉक लंबे समय से CSK का किला रहा है
चेपॉक लंबे समय से CSK का किला रहा है Photograph: ( Google Image )

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. साल 2008 से लेकर अबतक चेन्नई में दोनों टीमों का 9 बार आमना-सामना हुआ हैं. जिसमें आरबीसी को केवल 1 जीत मिली. ऐसे में RCB चिर प्रतिद्वंद्वी CSK के खिलाफ इतिहास को फिर से लिखने के लिए उत्सुक होगी.

बता दें कि चेपॉक लंबे समय से CSK के लिए एक किला रहा है. सीएसके स्पिन-अनुकूल पिच के साथ खेल रही है. रविचंद्रन अश्विन की वापसी से रवींद्र जडेजा और होनहार नूर अहमद की पहले से ही शक्तिशाली स्पिन आक्रमण को और मजबूती मिली है, इस तिकड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी प्रभावशीलता का प्रदर्शन किया थाा.

बाते दें कि पिछले मैच में इन तीनों गेंदबादों ने 11 ओवर में सिर्फ 70 रन देकर 5 विकेट लिए और विपक्षी टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को चकनाचूर कर दिया. ऐसे में रजत पाटीदार और हमेशा भरोसेमंद विराट कोहली की अगुवाई में RCB की बल्लेबाजी इकाई को CSK के स्पिन-भारी दृष्टिकोण के खिलाफ कदम बढ़ाना होगा.

CSK vs RCB Head to Head: क्या कहते हैं आंकड़े ?

आंकड़े क्या कहते हैं किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा. बता दें कि पिछले साल दोनों टीमों का 2 मैचों में आमना सामना हुआ. जिसमें दोनों ही टीमों के 1-1 मैच में हार जीत मिली थी. लेकिन ऑल ओवर मैचों की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है.क्योंकि, CSK और RCB के बीी अभी कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें चेन्नई को 21 मैचों में जीत मिली है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 11 मुकाबले में जीत नसीब हुई. इस दौरान 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

CSK की प्लेइंग-XI : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद

RCB प्लेइंग-XI : विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

यह भी पढ़े: गुजरात टायटंस का हो गया मुंबई इंडियंस वाला हाल, इस मात्र एक खिलाड़ी के फ्रेंचाइजी छोड़ने से हुआ टीम का बंटाधार

Tagged:

CSK vs RCB Head To Head Records CSK vs RCB IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.