दिल्ली को रौंदकर IPL 2025 Points Table में मुंबई की छलांग, तो ये टीम बनी नंबर-1, दिलचस्प हुई प्लेऑफ़ की रेस
Published - 13 Apr 2025, 06:23 PM

Table of Contents
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अपने दूसरे चरण में प्रवेश करने वाला है। टूर्नामेंट के 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें अब तक कई रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। इस बीच रविवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में चुनौती दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच बार चैंपियन टीम ने 205 रन बनाए। जवाब में करुण नायर की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी के बाद भी दिल्ली ने 193 रन ही बना पाई और 12 रनों से मैच हार गई। मुंबई की इस जीत की वजह से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में भी काफी उथल-पुथल मच गई है।
मुंबई के हाथ लगी जीत
रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबले में शाम को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) की भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने हार्दिक पंड्या एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर और रियान रिकलटन की तूफ़ानी पारी की बदौलत टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पारी 19 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई। करुण नायर की 89 रनों की पारी भी डीसी को जीत नहीं दिला पाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की वापसी
दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) के खिलाफ धमाकेदार वापसी की। दोपहर में जयपुर में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पहले संजू सैमसन एंड कंपनी ने निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी ने फिल साल्ट और विराट कोहली (Virat Kohli) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 17.3 ओवर में 175 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए, जिसके चलते उसके हाथों नौ विकेट से जीत लगी।
IPL 2025 Points Table में हुए फेरबदल
मुंबई इंडियंस की जीत की वजह से राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को नुकसान झेलना पड़ा। ये दोनों टीमें अपने पिछले स्थान से एक स्थान नीचे खिसक गई हैं। जबकि हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने सातवें नंबर पर कब्जा कर लिया है। राजस्थान और हैदराबाद क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर मौजूद है। मैच गंवा देने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे पायदान पर आना पड़ा, जिससे गुजरात टाइटंस को फायदा और वो पहले पायदान पर चली गई।
जीतने के बाद भी मुश्किल में मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 के अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं, इस दौरान मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स , राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हालत काफी बुरी नजर आई है। इन टीमों को जीत के लिए काफी मेहनत-मशक्कत करनी पड़ रही है। जहां सीएसके एक ही मैच अपने नाम कर पाई है तो वहीं एमआई, एसआरएच और आरआर ने दो-दो जीत हासिल की। अब अगर इन टीमों को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें अपने आगामी मैच जीतने होंगे। यहां से एक भी हार इन टीमों के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल बना सकती है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: अक्षर पटेल ने जान की बाजी लगाकर बचाया सिक्स, हवा में 5 सेकंड उड़ते हुए फील्डिंग देख सिर पकड़ लेंगे आप