बैन लगते ही पाकिस्तान के सामने गिड़गिड़ाया मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, PSL छोड़ने पर मांगी माफी, बोला- गलती हो गई...

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान से सरेआम मांफी मांग ली है. यह प्रतिक्रिया पीएसएल (PSL) से नाम वापस लेने के बाद सामने आई है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
बैन लगने के बाद पाकिस्तान के सामने गिड़गिड़ाया मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, PSL छोड़ने वाले मामले पर मांफी मांगते हुए बोला मुझसे गलती हो गई

बैन लगने के बाद पाकिस्तान के सामने गिड़गिड़ाया मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, PSL छोड़ने वाले मामले पर मांफी मांगते हुए बोला मुझसे गलती हो गई Photograph: ( Google Image )

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से एक हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में एमआई ने 5 बार खिताब जीता है. लेकिन, नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पिछले 2 सीजन से मुंबई की टीम आईपीएल में सफर कर रही है. 18वें सीजन में भी अभी खेले गए 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच ही जीत मिली है जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 

वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि18वें सीजन से पहहले  मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी का सिलेक्शन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हो गया. लेकिन, अपना नाम वापस लेकर दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL में खेले का फैसला किया. उस खिलाड़ी के इस निर्णय के बाद PCB ने बैन लगा दिया. वहीं अब उस खिलाड़ी का मांफीनामा सामने आया, अपनी गलती स्वीकार करते हुए कही ये बात...

Mumbai Indians के इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने किया सालभर के लिए बैन

Mumbai Indians के खिलाड़ी ने पाकिस्तान ने किया बैन
Mumbai Indians के खिलाड़ी ने पाकिस्तान ने किया बैन Photograph: ( Google Image )

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर कार्बिन बॉश को 18वें सीजन के लिए अपने साथ जोड़ा, दरअसल उन्हें  लियाद विलियम्स की जगह चुना गया. क्योंकि, वह 18वें सीजन से पहले चोटिल गए थे. बता दें कि कार्बिन बॉश (Corbin Bosch) को आईपीएल से पहले PSL 10 के लिए पेशावर जाल्मी ने ड्रॉफ्ट कर लिया था.

लेकिन, बॉश ने पीएसएल छोड़ आईपीएल में खेलने का फैसला किया. अफ्रीकन खिलाड़ी की ये बात पीसीबी को पसंद नही आई और उस खिलाड़ी को पाकिस्तान में पीएसएल में बैन कर दिया गया. अब कार्बिन बॉश पीएसल के अलगे सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 

Mumbai Indians के प्लेयर कॉर्बिन बॉश ने PSL से नाम वापस लेने पर मांगी माफी

पाकिस्तान में PSLके 10वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच लाहौर कलेंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया. वहीं इस मुकाबले में इस्लामाबाद को 8 विकेटों से जीत मिली. जबकि मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के विरूद्ध खेलेगी. लेकिन, इस मैच से पहले मुंबई के एक खिलाड़ी बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसने पाकिस्तान से मांफी मांग लगी है. इस खिलाड़ी की गलती यह थी कि उसने IPL में खेलने के लिए PSL से अपना नाम वापस ले लिया था. उस खिलाड़ी नाम कार्बिन बॉश (Corbin Bosch) है. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार ली है. कार्बिन बॉश ने पाकिस्तान और पेशावर जाल्मी के फैंस से मांफी मांगते हुए कहा, 

''मुझे PSL 2025 से अपना नाम वापस लेने पर अफसोस है. मैं पाकिस्तान की आवाम और पेशावर जाल्मी के फैंस और क्रिकेट के तमाम चाहने वाले समुदाय दिल से मांफी मांगता हूं. मुंझे आपको निराश करने के लिए वास्तव में खेद है. PSL एक प्रसिद्ध टूर्नामेंट हैं''

यह भी पढ़े: "जब मैं CSK में था तो...", अजिंक्य रहाणे ने कैसे एमएस धोनी को उन्हीं के घर में दी मात, मैच के बाद बताया पूरा प्लान

Mumbai Indians PSL 2025 IPL 2025