CSK vs PBKS: श्रेयस अय्यर पर भारी पड़ेंगे रवींद्र जडेजा या कप्तान मचाहेंगे बल्ले से कोहराम, देखें टॉप 3 खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर

Published - 29 Apr 2025, 01:40 PM

CSK vs PBKS Player

CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। पांच बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) मौजूद सत्र में 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें 2 में जीत तो 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। कभी टॉप चार में जगह बनाने वाली चेन्नई इस बार 10वें स्थान पर विराजमान है जिसका मुख्य कारण येलो आर्मी की खराब बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण को माना जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ उनको चुनौती देने के लिए श्रेयस अय्यर एंड कंपनी होगी जो अभी तक इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन करके 11 अंकों के साथ 5वें स्थान पर बनी हुई है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में किन-किन खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

कप्तान को चुनौती देंगे पूर्व कप्तान

पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए यह सीजन शुरुआती 5 मुकाबलों में काफी शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेली थीं, लेकिन इसके बाद के अन्य मुकाबलों में उनके बल्ले से 0, 7, 6, नाबाद 25 रन की निकले हैं। चेपॉक में अय्यर के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा बड़ी मुसीबत बन सकते हैं क्योंकि जडेजा के विरुद्ध अय्यर ने 70 गेंदों पर 90 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 63 रन बनाए हैं। इस दौरान 11 पारियों में एक बार जडेजा ने अय्यर को आउट भी किया है। पारी के मध्य ओवर में यह जंग काफी दिलचस्प होने वाली है।

युवा बनाम अनुभव

पिछली बार जब प्रियांश आर्या चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) के खिलाफ मुल्लांपुर में बल्लेबाजी करने उतरे थे तब उन्होंने मात्र 40 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। इस दौरान उन्होंने येलो आर्मी के हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया था लेकिन चेपॉक में नई गेंद से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद उनकी पारी पर पूर्व विराम लगाने का कार्य सफलतापूर्वक कर सकते हैं। दरअसल, खलील ने इस सीजन पावर प्ले में 8 बल्लेबाजों का शिकार किया है जो कि संयुक्त रूप से सबसे अधिक है। मगर जब खलील ने मुल्लांपुर में प्रियांश आर्या को गेंदबाजी की थी तब उन्होंने 9 गेंदों पर 21 रन जड़ दिए थे, जिसका बदला खलील इस मैच में लेना चाहेंगे।

शिवम वर्सेस अर्शदीप

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) के इन फॉर्म बल्लेबाज शिवम दुबे के लिए पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। दरअसल, अर्शदीप सिंह के साममे दुबे के आंकड़े अधिक प्रभावित करने वाले नहीं है क्योंकि इन दोनों का आमना-सामना दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में कुल 5 बार हुआ है जिसमें 2 दो अर्शदीप ने दुबे की पारी को समाप्त करने में मुख्य भूमिका निभाई है। इस दौरान लंबे-लंबे छक्का मारने वाले दुबे पंजाब (CSK vs PBKS) के अर्शदीप की 18 गेंदों पर 138.88 के स्ट्राइक रेट से 25 रन ही बना सके हैं। इस दौरान दुबे ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर एक भी सिक्स नहीं लगाया है।

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: IPL 2025 के बीच टीम के नए कप्तान का ऐलान, 32 साल के इस खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी टीम की कमान

ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोक खतरे में डाला इन 2 भारतीयों का करियर, अब चाहकर भी टीम इंडिया में वापसी करना होगा मुश्किल

Tagged:

IPL 2025 CSK vs PBKS