KKR vs PBKS Preview: 111 के रनचेज के अपमान का बदला लेने उतरेंगे रहाणे, किसकी होगी जीत? कौन बनाएगा बहाने, यहां जानिए सब कुछ
Published - 25 Apr 2025, 12:01 PM

Table of Contents
शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 42वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें पंजाब किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs PBKS) से सामना होगा। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई वाली टीम यह मैच जीतकर हार की हैट्रिक से बचने की कोशिश करेगी। दूसरी पंजाब किंग्स का लक्ष्य भी जीत की पटरी में वापिस लौटने का होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं मैच (KKR vs PBKS) से जुड़ी कुछ छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में….
कोलकाता के जख्मों को कुरेदना चाहेगी पंजाब
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) दूसरी बार आमने-सामने आने वाले हैं। पिछले बार जब दोनों टीमों के भिड़ंत हुई थी तो तब श्रेयस अय्यर की टीम धमाकेदार जीत दर्ज करने में नाकामयाब हुई। लिहाजा, एक बार फिर पीबीकेएस का मकसद केकेआर को धूल चटाने का होगा। श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान और बल्लेबाज कमाल के नजर आए हैं। टीम को पांच जीत दिलाने के साथ-साथ वह आठ मुकाबलों में तीन अर्धशतकों की बदौलत 263 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर, बात की जाए कोलकाता की तो उसे आठ में से पांच मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। अगर वो एक और मैच गंवा देती है तो उसके लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
इन खिलाड़ियों की जंग बनाएगी मैच को रोचक
प्रियांश आर्य बनाम वैभव अरोड़ा
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में विस्फोटक प्रदर्शन कर अपने बल्ले का जौहर साबित किया है। वह टीम के मुख्य बल्लेबाज के रूप में उभरें हैं। ऐसे में KKR vs PBKS मैच में कोलकाता के गेंदबाज वैभव अरोड़ा के कंधों पर उन्हें जल्दी आउट कर पवेलीयन वापिस भेजने की जिम्मेदारी होगी।
श्रेयस अय्यर बनाम हर्षित राणा
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी बतौर बल्लेबाज शानदार दिखे हैं। मिडिल ऑर्डर में बल्ले से टीम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें गेंदबाज हर्षित राणा का सामना करना पड़ सकता है। इस दाएं हाथ के गेंदबाज में विविधता है, जिससे वह श्रेयस अय्यर को अपने जाल में फंसाना चाहेंगे।
आंद्रे रसेल बनाम युज़वेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसल आईपीएल 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आठ मैच की छह पारियों में उनके बल्ले से 55 रन निकले। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेल वह फ़ॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर, अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र चहल की नजरें उन्हें जल्दी आउट कर पर टिकी होगी।
कैसा रहेगा मौसम-पिच का हाल?
ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) की बीच टक्कर होगी। इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। सतह सपाट और उछालभरी होने के कारण बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। इस वजह से अक्सर हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जाती है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी हो जाती है और फिर स्पिनर अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं। सही टर्न और ग्रिप की वजह से वह बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं। बात की जाए मौसम की तो बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
कोलकाता-पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (सी), जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल