छक्के-चौकों की बौछार कर आंद्रे रसल ने गेंदबाजों की लगाई क्लास, IPL 2025 से पहले काटा भौकाल
Published - 17 Mar 2025, 09:37 AM

Table of Contents
Andre Russell: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर ली है। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसल का बल्ला आग उगलता नजर आया। आईपीएल 2025 से पहले हुए प्रैक्टिस मैच में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की और गेंदबाजों की क्लास लगा डाली। आंद्रे रसल (Andre Russell) की इस बल्लेबाजी का वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
आंद्रे रसल के बल्ले ने उगली आग
आईपीएल 2025 की तैयारी के लिए कुछ फ्रेंचाइजियों ने अभ्यास मैच का आयोजन किया है। 15 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने भी इंट्रा स्क्वाड मैच खेला, जिसमें आंद्रे रसल और रिंकू सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की क्लास लगा दी। इन दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी ने गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। यह मैच टीम पर्पल और टीम गोल्ड के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्ड ने वेंकटेश अय्यर ने 215 रन का स्कोर हासिल किया। उनके अलावा लवनीथ सिसोदिया ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए।
Andre Russell— 59*(23)! Take a bow 🙌
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 15, 2025
Practice match LIVE & EXCLUSIVELY on the Knight Club App! 📲 https://t.co/4aO1mbIJOl pic.twitter.com/aiLZXzjubx
टीम को जीत दिलाई
जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्पल टीम को क्विंटन डी कॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने केवल 22 गेंदों में ही 52 रन जड़ दिए। इसके बाद रिंकू सिंह और आंद्रे रसल की बल्लेबाजी का तूफ़ान आया। गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। आंद्रे रसल (Andre Russell) 23 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि रिंकू सिंह ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों का स्कोर हासिल किया। इन तीनों बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन के चलते कोलकाता ने 15.4 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस बल्लेबाज का भी गरजा बल्ला
15 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद का भी इंट्रा स्क्वाड मैच खेला गया, जिसमें युवा बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला जमकर गरजा। गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी का रवैया अपनाया और 23 गेंदों में 64 रन जड़ डाले। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 8 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। आईपीएल 2025 से पहले बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि पूरे संस्करण रनों की बारिश हो सकती है। अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर आंद्रे रसेल (Andre Russell), विराट कोहली, लियम लिविंगस्टोन अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से दर्शकों के रोमांचक को दोगुना कर सकते है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 की शुरुआत से पहले ही आलोचकों पर भड़क गए विराट कोहली, बोले- 'गुस्सा करूं या शांत रहूं...'
Tagged:
Rinku Singh kkr Andre Russell IPL 2025