IPL 2025 की शुरुआत से पहले ही आलोचकों पर भड़क गए विराट कोहली, बोले- 'गुस्सा करूं या शांत रहूं...'
Published - 16 Mar 2025, 10:41 AM

Table of Contents
क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2025 से पहले आलोचकों पर जमपर भड़के हैं। हम जानते हैं कि विराट कोहली मैदान पर बेहद आक्रामक रुप में दिखाई देते हैं। लेकिन हाल-फिलहाल में वो कुछ शांत दिखे हैं। जिसपर भी तरह-तरह के मीम्म वायरल हैं। इसको लेकर अब विराट कोहली ने आलोचकों को जवाब दिया। 36 साल के खिलाड़ी ने एक इवेंट के दौरान क्रिटिक्स को ही घेरे में ले लिया। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। विराट कोहली (Virat Kohli) कहते हैं कि वो गुस्सा करें या फिर शांत रहें, लोगों को समस्या ही होती है।
विराट ने आलोचकों को क्या दिया जवाब
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी के एक इवेंट में आलोचकों को आडे़ हाथ लिया। विराट कोहली ने कहा कि अब वो शांत रहते हैं, तो लोगों को उससे भी समस्या है। जिसके बाद अब विराट कोहली उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं देते हैं। आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान विराट कोहली ने अपने ऑन-फील्ड बिहैवियर पर बात करते हुए कहा कि
"ये स्वाभाविक रूप से फिर से कम हो रहा है। लोग इससे भी खुश नहीं हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्या करूं। पहले मेरी आक्रामकता एक समस्या थी, अब मेरी शांति एक समस्या है। ऐसा लगता है कि मुझे पता ही नहीं है कि क्या करने की जरूरत है, इसीलिए मैं इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं।"
अपने व्यक्तित्व को लेकर Virat Kohli ने खुलकर की बात
इसी के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने व्यक्तित्व को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनकी आदत है कि वो हद से आगे बढ़ते हैं और इससे पीछे नहीं हटते हैं। विराट कोहली बोले कि
"मैं जिस तरह का व्यक्ति हूं। जिस तरह का मेरा व्यक्तित्व है। हां, मुझमें हद से ज्यादा आगे बढ़ने की आदत है। और मैं कभी भी इससे पीछे नहीं हटा हूं। लेकिन शुरुआती बिंदु, ठीक है, कभी-कभी यह सही इरादे से नहीं चला होगा, लेकिन अक्सर, शुरुआती बिंदु देखभाल का होता है। मैं चाहता हूं कि यह सब एक ऐसा आयोजन हो जो मेरी टीम को जीतने में मदद करे। यही कारण है कि आप उस जश्न को देखते हैं जो मैं तब मनाता हूं जब हम कठिन परिस्थिति में विकेट लेते हैं। क्योंकि मेरा मानना है, हाँ, यही तो होना ही चाहिए। और मैं इसे इस तरह प्रस्तुत करता हूं।"
हाई प्रेशर मैच को लेकर भी कोहली ने दी राय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli)ने शानदार कमबैक किया। आईसीसी इवेंट्स में एक बार फिर विराट कोहली प्रेशर कंडीशन से टीम को दवाब से बाहर निकालकर लाए थे। जब विराट कोहली ने दवाब की स्थिती में अच्छे खेल की वजह पूछी, तो विराट कोहली ने कहा कि,
"एक बार जब आप बाहर से मिलने वाली निराशा के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं, तो आप खुद पर और अधिक बोझ डालना शुरू कर देते हैं। यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में भी अनुभव किया है, क्योंकि पहले टेस्ट में मुझे अच्छा स्कोर मिला था। मैंने सोचा, ठीक है, चलो।"
साथ ही उन्होंने प्रेशर को झेलने को लेकर कहा कि मेरे लिए एक और बड़ी श्रृंखला होनी थी, लेकिन यह उस तरह से नहीं हुआ। मेरे लिए ये सिर्फ स्वीकृति के बारे में है। यही हुआ है। मैं अपने प्रति ईमानदार रहूंगा और जो भी हुआ उसे स्वीकार करूंगा।
देखेे वीडियो-
Virat Kohli said - "I don't know what to do to be honest. My Aggression was a problem and now my calmness is a problem". pic.twitter.com/Wl5L1NXlAZ
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 15, 2025
ये भी पढ़ें- बल्लेबाजों से सजी IPL की खूंखार प्लेइंग-XI, जिसने ठोके सबसे ज्यादा रन, कोहली का नाम नहीं, भुवी-अक्षर को मिली जगह
Tagged:
IPL 2025 Virat Kohli RCB