इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांचक टूर्नामेंट जारी है। लेकिन लीग के बीच फ्रैंचाइजियों के साथ ही फैंस के लिए भी बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि अब रोमांच के तड़के में कुछ गिरावट आ सकती है। इसका कारण है कि लीग से एक या दो नहीं, बल्कि 5 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। पूरे सीजन अब ये पांचों धुरंधर खेलते नजर नहीं आएंगे। दो खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी अनाउंस हो चुके हैं। कौन हैं ये 5 दिग्गज, जानिए....
लॉकी फर्ग्यूसन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/15/FBBlTNsRhJDDCLQxw6Ib.png)
पंजाब किंग्स के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए सारे मैच से बाहर हो गए थे। खिलाड़ी को फ्रैंचाइजी ने 2 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। खिलाड़ी ने 4 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में खिलाड़ी के पैर के कूल्हे के ठीक नीचे चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
ग्लेन फिलिप्स
गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन अभी तक काफी सफल रहा है। लेकिन सीजन के बीच फ्रैंचाइजी को बड़ा झटका लगा था। टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, फिलिप्स को इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा और बिना कोई मैच खेल ही उन्हें बाहर होना पड़ रहा है। गुजरात टाइटंस ने अपने बयान में बताया था कि चोट के कारण उन्हें वापस जाना पड़ रहा है फ्लिप्स को चोट सनराइजर्स हैदराबाद से खिलाफ खेले गए मैच के दौरान लगी थी वह उसे मैच में केवल फील्डिंग करने मैदान में उतरे थे।
कगिसो रबाड़ा
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस को कगिसो रबाड़ा के रुप में भी बड़ा झटका लगा है। खिलाड़ी सीजन से बाहर हो गए हैं। उन्होंने निजी कारणों की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, वो वापस अपने वतन लौट गए हैं। हालांकि, फ्रैंचाइजी ने उनका रिप्लेसमेंट घोषित नहीं किया है। पिछले साल भी रबाडा आईपीएल 2024 में शामिल नहीं हुए थे।
इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी अनाउंस
भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ भी इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाकी के मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सीएसके में शामिल किया गया है। आयुष ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए 9 फर्स्ट क्लास और 7 लिस्ट ए गेम खेले हैं, जिसमें उन्होंने 962 रन बनाए हैं। रुतुराज की जगह अब वो सीएसके का हिस्सा हैं।
दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियन लेग स्पिनर एडम जम्पा भी इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में स्मरण रविचंद्रन को शामिल किया गया है। रविचंद्रन बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। उन्होंने रविचंद्रन 7 फर्स्ट क्लास मैच, 10 लिस्ट ए मैच और 6 टी20 खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- मां का हुआ देहांत, तो अर्जुन तेंदुलकर का हुआ बुरा हाल, अब घर ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहे क्रिकेटर