ENGvsIND: ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने कुलदीप यादव

Published - 13 Jul 2018, 02:50 AM

खिलाड़ी

12 जुलाई गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले एकदिवसीय मुकबाले में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मैच के हीरो रहे 10 ओवर में मात्र 25 रन दे 6 विकेट लेने वाले भारतीय रिस्ट लेग स्पिनर कुलदीप यादव। उनके साथ बल्लेबाजी क्रम में भारत के नायक एक बार फिर हिट मैन रोहित शर्मा रहे। रोहित 114 गेंदो में 137 रन बना नाबाद रहे। भारतीय कप्तान विराट ने 75 रन,तो ओपनर शिखर धवन ने मात्र 27 गेंदो में 40 रन मार सहायक परियां खेली।

एकदिवसीय में 6 विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बने कुलदीप यादव

कुलदीप ने टी-20 श्रृंखला के पहले मुकबाले में भी 5 विकेट झटके थे। दूसरे मुकबाले में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें तीसरे टी-20 मुकाबले में बाहर बैठा दिया गया था। लेकिन 12 जुलाई को हुए एकदिवसीय मुकाबले में कुलदीप ने शानदार वापसी की है। क्रिकेट इतिहास में एकदिवसीय मुकाबलों में 6 विकेट लेने वाले वो पहले चाइनामैन गेंदबाज बन गए है।

Pic credit: Getty images

इंग्लैंड बल्लेबाज अब तक कुलदीप की गेंदबाजी समझने में नाकाम रहे है। इस पूरे दौरे में अब तक 3 मुकाबलों में कुलदीप ने गेंदबाजी की है और 11 विकेट अपने नाम कर लिए है। इस दौरे पर कोई भी गेंदबाज विकेट लेने की संख्या में उनके आस-पास तक नहीं है।

रोहित ने इंग्लैंड दौरे में लगातार 2 शतक मार दिए है

Pic credit : Getty images

पहले दो टी-20 मुकाबलों में रोहित का बल्ला शांत रहने के बाद अब रन उगलता दिख रहा है। तीसरे टी-20 मुकाबले में मात्र 56 गेंदो में 100 रन मार नाबाद रहे रोहित ने, पहले एकदिवसीय मुकाबले में भी सतक जड़ दिया है। रोहित ने 114 गेंदो में नाबाद 137 रनों की पारी खेली है। रोहित इस दौरे पर लगातार दो शतक मार चुके है।

Pic credit:Getty images

टी-20 श्रृंखला में एक मैच में ही सतक मार उन्होंने "मैन ऑफ द सीरीज" का किताब अपने नाम कर लिया था। एकदिवसीय श्रृंखला में पहले ही मुकाबले में सतक मार वो फिर से "मैन ऑफ द सीरीज" की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे है। इस किताब के लिए अब तक उन्हें सिर्फ कुलदीप यादव ही टक्कर देते दिख रहे है।

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma kuldeep yadav india tour of england India vs england 1st ODI