IPL की वजह से अब कभी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाएगा भारत, इस नियम ने कर दिया बेड़ागर्क

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL की वजह से अब कभी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाएगा भारत, इस नियम ने कर दिया बेड़ागर्क

IPL: भारत में अगले साल मार्च-अप्रैल में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन खेला जाएगा. जिसे भारतीय खिलाड़ी जून में खेले जाने वाले ICC के इवेंट टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी के रूप में ले सकते हैं. लेकिन आईपीएल पर प्लेयर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. क्योंकि जो भारतीय खिलाड़ी IPL में ताबड़तोड़ तरीके रन बनाने हैं. मगर ICC का इवेंट आते ही उन खिलाड़ियों की हवा निकल जाती है.

वनडे विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार यादव को देखा जा चुका है. सूर्या विश्व कप में पूरी फ्लॉप साबित हुए जबकि यह खिलाड़ी आईपीएल आक्रामक रुप अख्तियार कर लेता है. वहीं अगर बीसीसीआई ने IPL से एक नियम को जल्द ही हटाने विचार नहीं किया तो भारतीय क्रिकेट का विनाश हो सकता है?

भारत फाइनल और सेमीफाइल में आते ही क्यूं हार जाता है ?

IND vs AUS: अहमदाबाद में रोहित इतिहास रचने को तैयार, भारत की जर्सी पर लगेगा तीसरा स्टार, जानिए फाइनल से जुड़ी हर जरूरी जानकारी IND vs AUS

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछलों कुछ सालों में जो क्रिकेट खेला है. उसकी तारीफ शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. चाहें द्विपक्षीय सीरीज हो या आईसीसी इवेंट. मगर भारत को ICC इवेंट में फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल 2021 में हार मिली. पाकिस्तान से 2017 और ऑस्ट्रेलिया से WTC 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

पिछले साल टी20 विश्व कप में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी.वहीं इस साल वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. अगर भारत ने फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया होता तो आज सूरत-ए-हाल कुछ ओर ही होती. इस पर बीसीसीआई को जल्द विचार करना होगा कि भारत फाइनल और सेमीफाइल में आते ही क्यूं हार जाती है?

IPL का ये नियम बढ़ा सकता है परेशानी

publive-image

भारत को अपनी गलतियों से सबक लेते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. भारतीय खिलाड़ी भले ही आईपीएल खेले. उन्हें अपने खेल पर पूरा फोकस रखना होगा. तभी जाकर वह भारत के लिए परफॉर्मेंस दें पाएंगे. IPL के पिछले सीजन में लाए गए नए नियम इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player Rule) ने भारतीय प्लेयर के टैलेंट में भीतरी घात देने का काम किया.

इस नियम के आने से IPL में ऑल राउंडर की भूमिका कम हो चुकी है. यही कारण है कि भारत को अभी तक हार्दिक पांड्या जैसा दूसरा घातक ऑल राउंडर नहीं मिल सका है. जिसे नियमित रुप से टीम में खिलाया जा सकें.

वसीम जाफ़र ने भी जाहिर की नाराजगी

बता दें कि पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player Rule) के रूल पर अपनी नाराजी जाहिर करते हुए इसे हटाने की मांग की है. उन्होंने इसके नुकसान गिनाते हुए बीसीसीआई को खास सलाह दी. उनका मानना है कि IPL का यह नियम ऑल राउंडरों को ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस शर्त पर मिलनी चाहिए रोहित-विराट को जगह, गौतम गंभीर ने बताई बड़ी वजह

ipl ICC Trophy Impact Player Rule