mukesh kumar can be junior mohammed shami said r ashwin

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में एक चैंपियन टीम की तरह खेली. बेशक हम ऑस्ट्रेलिया खिलाफ फाइनल मुकाबला हार गए लेकिन फाइनल तक पहुँचने के सफर में टीम इंडिया ने सभी विपक्षी टीमों को एकतरफा शिकस्त दी. इस बेहतरीन और यादगार सफर के पीछे किसी गेंदबाज ने अगर सबसे बड़ी भूमिका निभाई तो उसका नाम है मोहम्मद शमी (Mohammed Shami). शमी ने बेहद यादगार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को विश्व कप की दहलीज पर ला खड़ा किया था. भारतीय टीम इस मौका का फायदा नहीं उठा पाई ये बेहद निराशाजनक रहा. लेकिन शानदार प्रदर्शन के साथ ही शमी को लेकर एक चिंता भी टीम इंडिया और फैंस के मन में है.

Mohammed Shami को लेकर बढ़ी परेशानी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 33 साल के हो चुके हैं. अगला विश्व कप 4 साल बाद खेला जाएगा. तबतक ये खिलाड़ी 37 साल का हो जाएगा. एक तेज गेंदबाज के लिए 37 साल की उम्र तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल होता है. इसलिए टीम इंडिया और फैंस के मन में ये सवाल है कि अगर शमी संन्यास लेते हैं उनकी जगह कौन लेगा. इसका जवाब टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने दिया है.

आर अश्विन ने बताया शमी का विकल्प

R Ashwin (2)
R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin)  ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तारीफ की और उनके विकल्प का नाम बताया है. अश्विन ने कहा, ‘मुझे पहले लगता था कि टीम इंडिया में की जगह मोहम्मद सिराज लेंगे लेकिन अब ऐसा लगता है कि शमी के वास्तविक विकल्प मुकेश कुमार  (Mukesh Kumar) हैं. वे टीम इंडिया के लिए जूनियर मोहम्मद शमी बन सकते हैं.’ 

2023 में किया था टीम इंडिया में डेब्यू

mukesh kumar t20
Mukesh Kumar

आर अश्विन ने मुकेश कुमार को जूनियर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इसलिए कहा है क्योंकि ये गेंदबाज भी गेंद को शमी की तरह ही स्विंग कराने में माहिर है. 30 साल के मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) बिहार से संबंध रखते हैं और घरेलू क्रिकेट बंगाल की तरफ से खेलते हैं.  उन्हें राष्ट्रीय टीम में काफी देर से एंट्री मिली. 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान ही उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी 20 सीरीज में शामिल मुकेश अब तक 1 टेस्ट में 2, 3 वनडे में 4 और 6 टी 20 में 3 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 नीलामी से पहले काव्या मारन ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, तो CSK ने भी 16 करोड़ी को किया रिलीज

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी ने सरेआम किया नियमों का उल्लंघन, प्रशासन कर सकती है बड़ी कार्रवाई