बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। शनिवार को दोनों टीमों का पांचवें दिन के खेल में आमना-सामना हुआ। इसमें सरफराज खान और ऋषभ पंत की तूफ़ानी पारी के बूते टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन का स्कोर हासिल किया और न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य सौंपा। चौथे दिन का खेल खत्म हो जाने तक मेहमान टीम ने सिर्फ 4 गेंदे खेली हैं लेकिन एक भी रन नहीं बना पाई। बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।
IND vs NZ: सरफराज खान ने ठोका तूफ़ानी शतक
दिन की शुरुआत सरफराज खान और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के साथ हुई। पहले सेशन से ही दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड पर दबाव बनाया और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। ऋषभ पंत और सरफराज खान की जोड़ी मेहमान टीम के लिए काल साबित हुई। बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी कर ली थी। इस बीच सरफराज खान ने अपना टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 110 गेंदों में ही सौ रन बना डाले।
बारिश ने डाल खेल में खलल
काफी देर तक रुका रहने के बाद मैच दो बजे दोबारा शुरू हुआ। सरफराज खान और ऋषभ पंत ने अपने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। हालांकि, 84.1 ओवर में तिन साउदी के सरफराज खान को एजाज पटेल के हाथों आउट कराने के बाद न्यूजीलैंड ने राहत की सांस ली। वह 150 ररण बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे। उनकी ऋषभ पंत के साथ 177 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले सरफराज खान ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम के लिए 136 रन बनाए थे।
नर्वस 90 का शिकार हुए ऋषभ पंत
सरफराज खान के पवेलीयन लौट जाने के बाद ऋषभ पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 99 रन बनाने के बाद वह नर्वस 90 का शिकार हो गए। वह टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां शतक बनाने से सिर्फ एक रन से चूक गए। विलियम ओरूर्क ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद से ही भारतीय टीम के विकेटों का पतन शुरू हो गया। निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया। केएल राहुल ने 12 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 15 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 5 रन और कुलदीप यादव 6 रन सके।
ऑस्ट्रेलिया को मिला 107 रन का लक्ष्य
मैट हेनरी ने मोहम्मद सिराज को डक आउट कर भारत की दूसरी पारी 462 रन पर समेट दी, जिसके चलते न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य मिला। मैच के चौथे दिन मैट हनेरी और विलियम ओरुर्क ने तीन-तीन विकेट झटकी। टिम साउदी ने एक विकेट लिया। जवाब में जब कीवी टीम निर्धारित लक्ष्य हासिल करने उतरी तो बारिश एक बार फिर विलेन बनकर सामने आई और टीम बिना कोई रन बना लौट गई। बारिश के कारण चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।
टॉम लेथम का दांव: टॉम लेथम ने चौथे दिन बड़ी चालाकी से भारतीय पारी के 80 ओवर खत्म होते ही नई गेंद ले ली थी। जहां से टीम इंडिया के विकेटों का पतन शुरू हुआ। 85वें ओवर में सरफराज खान आउट हुए फिर ऋषभ पंत और केएल राहुल अगले 30 रन के अंदर चलते बने।