न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने तूफ़ानी पारी खेल टीम इंडिया की मैच में शानदार वापसी करवाई। गेंदबाजों की धुलाई कर उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। सरफराज खान के साथ मिलकर भारतीय विकेटकीपर ने भारत का स्कोरबोर्ड न्यूजीलैंड के बराबर लाने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच ऋषभ पंत अपने अर्धशतक पूरा करने में भी कामयाब रहे, जिसके बाद उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए। एमएस धोनी को पछाड़ते हुए वह कीर्तमान बन गए।
ऋषभ पंत ने खेली तूफ़ानी पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए। मेहमान टीम ने रोहित शर्मा एंड कंपनी की पारी 46 रन पर ही समेट दी। इस दौरान ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ही दहाई अंक का आंकड़ा छू सके।
हालांकि, इस प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी वापसी की और गेंदबाजों पर दबाव बनाया। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और सरफराज खान के बल्ले ने जमकर आग उगली। इन चारों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का अंबार लगा दिया।
एमएस धोनी से भी आगे निकले Rishabh Pant
चौथे दिन का लंच होने तक ऋषभ पंत ने 53 रन बना लिए थे। इसी के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन हुए हैं। उन्होंने 62 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में ऋषभ पंत एमएस धोनी से भी आगे निकल गए हैं।
उन्होंने 69 पारियों में टेस्ट में 2500 रन पूरे किए थे, जबकि फारुख इंजीनियर ने 82 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोट के कारण बेंच पर बैठने के बाद ऋषभ पंत ने चौथे दिन शानदार वापसी की।
ऋषभ पंत ने की फारुखी इंजीनियर की बराबरी
बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक जमाया है। इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर की बराबरी कर ली है। उन्होंने भी अपने टेस्ट करियर में 18 बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे। इस मामले में सबसे आगे एमएस धोनी हैं। उनके नाम 144 पारियों में 39 अर्धशतक दर्ज है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले गर्दिश में SRH के सितारे, काव्या मारन को धोखा देकर भागा ये दिग्गज गेंदबाज
यह भी पढ़ें: न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, Rohit Sharma ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका देकर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी