न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घर में सबसे कम स्कोर 46 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस पारी में भारतीय बल्लेबात ताश के पत्तों की तरह ढय गए.
वहीं प्लेइंग-11 को लेकर रोहित शर्मा ने कुछ गलत निर्णय भी लिए. उन्हें शुभमन गिल को बाहर कर सरफराज खान को बाहर करना भारी पड़ा. इसके अलावा उन्होंने अपनी दोस्ती को निभाते हुए एक फ्लॉप खिलाड़ी को जगह दी. जिसने पिछलें कुछ महीनों से खराब प्रदर्शन किया है.
Rohit Sharma ने इस प्लेयर को मौका देकर निभाई दोस्ती
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ढाई दिन में जीत दर्ज की थी. इसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. लेकिन. बेंगुलरू में जो न्यूज़ीलैंड ने भारत के साथ किया वह भी सोच से परे हैं. जी, हा, 12 साल से अपने घर में टेस्ट नहीं हारने वाली टीम इंडिया अपने घर में सबसे कम स्कोर 46 रनों पर ढेर हो गई. वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोस्ती यारी निभाने में हुए लगे हैं. उन्होंने आउट फॉर्म चल रहे मोहम्मद सिराज को जगह दी. जिसका प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से सवालों के घेरे में हैं.
आकाश दीप को दिया जा सकता था मौका
मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया उसके बाद से कहीं खो से गए हैं. मानों उनकी फॉर्म को किसी नजर लग गई हो. क्योंकि, सिराज विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे आकाश दीप को मौका दिया जा सकता था. क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लाजवाब बॉलिंग की थी. जबकि बल्लेबाजी में रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 2 अविश्वसनीय छक्के भी लगाए थे.
मोहम्मद सिराज ने 15 पारियों में लिए सिर्फ 17 विकेट
मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछली कुछ सीरीज में कुछ खास नहीं किया है. इस साल सिराज 8 मैच खेल चुके हैं. जिनकी 15 पारियों में उन्होंने केवल 17 विकेट ही लिए हैं. जबकि पिछले साल 25 पारियों में 15 विकेट ही ले सके. इन आकंड़ो को देखने के बाद कहा जा सकता है टेस्ट में मोहम्मद सिराज विकेट लेने के लिए बेबस नजर आए हैं.