न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में Team India हुई फुस्स, विराट-सरफाज समेत ये 4 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता, 18 साल बाद हुआ ऐसा बुरा हाल

टीम इंडिया (Team India) बेंगुलरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. इस मुकाबले में कीवी गेंदबाजों ने भारतीय टीम की हालात खस्ता कर दी है. भारत ने 36 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. 18 साल बाद हुआ ऐसा बुरा हाल... 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में Team India हुई फुस्स, विराट-सरफाज समेत ये 4 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता, 18 साल बाद हुआ ऐसा बुरा हाल 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में Team India हुई फुस्स, विराट-सरफाज समेत ये 4 खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता, 18 साल बाद हुआ ऐसा बुरा हाल 

टीम इंडिया (Team India) का अपने घर में दबदबा है. क्योंकि, भारत ने पिछले 12 सालों से अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. अपने अगर में भारतीय टीम का दबदबा कायम है. लेकिन, बेंगुलरु में खेले जा रहे न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हवा टाइट कर दी है. मानों भारतीय बल्लेबाजों में एक होड लगी हो कि कौन पहले आउट हो सकता है. 34 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी है. भारत का इतना बुरा हाल 18 साल बाद देखने को मिला.

18 साल बाद Team India के साथ हुआ ऐसा 

18 साल बाद Team India के साथ हुआ ऐसा 

भारत और न्यूजीलैंड टीम पहले टेस्ट में आमने-सामने हैं. भारतीय टीम न्यूजीलैंड की गेंजबाजी के सामने बुरी तरह से बिखर चुकी है. टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढय गए. भारत ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 12 रन बनाए और 3 विकेट गंवा दिए. अपने घर में 18 सालों बाद टीम इंडिया का यह सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारत ने साल 2006 में नागपुर में 10 ओवर में 10 रन बनाए थे. उस समय सिर्फ 1 विकेट गिरा था. लेकिन, इस बार भारत के 3 विकेट गिरे. भारतीय टीम का इतना बुरा हाल अपने घर में बुहत कम मौकों पर ही देखने को मिलता है. 

1969 के बाद 6 विकेट पर सबसे छोटा स्कोर 

1969 के बाद 6 विकेट पर सबसे छोटा स्कोर 

न्यूजीलैंड ने 34 रन के स्कोर पर टीम इंडिया (Team India) के 6 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखा दी है. बता दें कि 1969 के बाद यह पहला मौका है कि भारतीय टीम अपने घर में  सबसे छोटे स्कोर पर 6 विकेट गंवाए हो. जबकि यह दूसरा मौका है जब भारत ने साल 2024 में सबसे कम स्कोर पर 6 विकेट गंवाने पड़े हो. दिलचस्प बात यह कि उस समय भी भारत के सामने न्यूजीलैंड की ही टीम थी. यानी 55 साल बाद इतना बुरा हाल भारत का भारत में देखने को मिला.

अपने घर में सबसे कम स्कोर 75 रन है

अपने घर में सबसे कम स्कोर 75 रन है

ऑस्ट्रेलिया ने साल 2020 में टीम इंडिया (Team India) को 36 स्कोर पर ढेर कर दिया था. इंग्लैंड ने 42 और ऑस्ट्रेलिया ने दोबार 48 पर ऑल आउट कर दिया था. लेकिन, जब भारत में भारत के सबसे कम स्कोर की बात की जाती है तो वेस्टइंडीज का नाम आता हैं. जिन्होंने दिल्ली में 25 Nov 1987 में 75 रनों पर ढेर कर दिया था. इस दौरान भारत ने 30.5 खेले थे. लेकिन. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ती हुई नजर आ रही है. यह दूसरा मौका होगा जब भारत अपने  घर में 100 रनों से कम के स्कोर पर आउट होगा.

यह भी पढ़े: IND vs NZ: बांग्लादेश के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बेंच गर्म करता रह जाएगे ये खूंखार खिलाड़ी, गौतम गंभीर किसी भी कीमत पर नहीं देंगे मौका

IND vs NZ Indian Criceket Team