टीम इंडिया बांग्लादेश के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) खेल रही है। बांग्लादेश का सफाया करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें अब न्यूजीलैंड को हराने पर होगी। लेकिन एक खतरनाक खिलाड़ी ऐसा भी है कि जिसे टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका भी नहीं मिल पा रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में भी इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया और इसके बाद अब न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) के पहले टेस्ट मैच में भी उनको प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है। दमदार प्रदर्शन के बाद भी टीम में उनकी जगह नहीम बन पा रही है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से Sourav Ganguly की होगी छुट्टी? इस भारतीय दिग्गज को फ्रेंचाइजी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
IND vs NZ सीरीज में भी नहीं मिला मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज (IND vs NZ) की शुरूआत हो चुकी है लेकिन अक्षर पटेल को बांग्लादेश के बाद इस सीरीज के पहले मैच में भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी उनकी जगह प्लेइंग 11 में बनती नहीं दिख पा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तीसरे स्पिन गेंदबाजी विकल्प के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है।
IND vs NZ सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई सीरीज (IND vs NZ) के पहले मुकाबले में गर्दन में मोच के चलते शुभमन गिल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर हुए हैं। उनकी जगह सरफराज खान को पहले टेस्ट में केलने का मौका दिया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह को भी टीम से बाहर किया गया है और तीसरा स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव को प्लेंइंग 11 में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल के उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर ही रखा गया है।
अक्षर पटेल का शानदार प्रदर्शन
अक्षर पटेल को जब भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है वो शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी जगह पक्की होती नजर नहीं आ रही है। बांग्लादेश के बाद अब न्यूजीलैंड सीरीज में भी उनको मौका मिलता नहीं दिख रहा है। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में भी उन्होंने टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभाई थी। टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 55 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं 22 पारियों में 35 से ज्यादा की औशत के साथ 646 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़िए- बड़ी खबर: SRH ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, Pat Cummins नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिले 23 करोड़