SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले सभी टीमें बदलाव करने में लगी हुई हैं. मेगा ऑक्शन से पहले सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी हैं. जिसकी आखिरी तारीफ 31 अक्टूबर है. लेकिन, उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ा झटका लगा है. एक दिग्गज खिलाड़ी ने काव्या मारन की फ्रेंचाइजी से नाता तोड़ लिया है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में....
IPL 2025 से पहले SRH के इस खिलाड़ी ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ
इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होने की पूरी संभावना है. उससे पहले सभी टीमें कोचिंग स्टॉफ पूरा करने में लगी हुई हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ा झटका लगा है. हैदराबाद के बॉलिंग कोच डेल स्टेन ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया है.
डेल स्टेन (Dale Steyn) ने पुष्टि की है कि वह आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच के रूप में नहीं लौटेंगे. उन्होंने फ्रैंचाइज़ी के साथ अपने समय के लिए आभार व्यक्त किया, जबकि SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ अपनी भूमिका जारी रखते हुए, लगातार तीसरे खिताब का लक्ष्य रखा.
Dale Steyn has confirmed he will not return as bowling coach for Sunrisers Hyderabad in IPL 2025. He expressed gratitude for his time with the franchise, while continuing his role with Sunrisers Eastern Cape in the SA20 league, aiming for a third consecutive title.
— Jagran English (@JagranEnglish) October 17, 2024
Know More:… pic.twitter.com/AN2PDuKLDk
SRH ने साल 2022 में चुना था बॉलिंग कोच
डेल स्टेन (Dale Steyn) ने IPL 2025 से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें साल 2022 में बॉलिंग कोच नियुक्त किया था. हालांकि वह पिछले साल अपने नीजी कारणों की वजह से टीम के लिएए उपलब्ध नहीं रह सके. जिसकी वजह से काव्य मारन को आनन-फानन में न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन को कोच नियुक्त करना पड़ा था.
काव्या मारन इन 5 प्लेयर्स को कर सकती है रिटेन
- पैट कमिंस,
- ट्रेविस हेड,
- हेनरिक क्लासेन
- एडन मारक्रम
- अभिषेक शर्मा