भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बेंगुलरु में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है. क्योंकि लंच ब्रेक तक 34 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. विराट कोहली, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर बड़ी गलती कर दी.
IND vs NZ: शुभमन गिल को नहीं मिली पहले टेस्ट में जगह
बेंगलुरु में पहले टेस्ट के टॉस के लिए आए रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का खुलासा किया. उन्होंने बड़ा बदलाव किया. बांग्लादेश के खिलाफ बेंच गर्म करने वाले सरफराज खान को एकादश में शामिल किया. लेकिन, सरफराज कोई खास कमाल नहीं कर पाए.
उन्हें बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौटना पड़ा. जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले टेस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनके इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने हैरान रह गए.
Shubman Gill को बाहर कर कप्तान ने कर दी बड़ी चूक
शुभमन गिल (Shubman Gill) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर करना फैंस को अजम नहीं हो रहा है. जबकि सरफराज खान को टीम में शामिल करना समझ से परे हैं. क्योंकि, गिल काफी अनुभवी बल्लेबाज है. उन्होंने भारत के लिए काफी मैच खेले हैं. जबकि सरफराज को अनुभवहीन है.
अगर, गिल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता तो टीम की स्थिति चिन्नास्वामी में कुछ बहेतर हो सकती थी. क्योंकि गिल अच्छी फॉर्म में है. उन्होंने पिछली सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 119 रनों की पारियां खेली थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि गिल को बाहर करना रोहित शर्मा से बड़ी गलती हो गई,
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले Delhi Capitals ने खेला बड़ा दांव, ऋषभ पंत समेत इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर चौंकाया