Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2025) की रिटेंशन की तारीखे जैसे- जैसे करीब आ रही है. ठीक वैसे- बैसे फ्रेचाइजियों के बीच हलचल देखने को मिल रही है. क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट पर हैं. टीमें विचार विमर्श कर रही हैं कि किन प्लेयर्स को रिटेन किया जाए और किन प्लेयर्स को रिलीज किया जाए? वहीं एक खबर सामने आ रही है कि IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से लगभग 3 प्लेयर्स का नाम फाइनल किया जा चुका है. कप्तान ऋषभ पंत समेत इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है.
IPL 2025 से पहले Delhi Capitals इन 3 खिलाड़ियों कर सकतीहै रिटेन
IPL 2025 से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है. रिपोर्ट की मानें तो कप्तान ऋषभ पंत को 18 करोंड़ में रिटेन किया जाएगा. जबकि स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को 11 करोंड़ में फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी.
इसके अलावा ऑल राउंडर अक्षर पटेल को 14 करोंड़ में रिटेन करने किया जा सकता है. पटेल ने पिछले सीजन 22 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि,अभी ऑफिशियली तौर पर फ्रेंचाइजी की मोहर लगना अभी बाकी है.
इन दिग्गजों में से किसी एक को कोच बना सकती है दिल्ली
रिकी पोंटिंग 18वे सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का साथ छोड़ दिया है. पंजाब किंग्स ने उन्हें हेड कोच नियुक्त कर लिया है. ऐसे में फ्रेंचाइजी को नए हेड कोच की तलाश जारी है. पीटीआई के सुत्रों की मानें तो भारत के पूर्व बाएं हाथ के खिलाड़ी हेमंग बदानी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच बन सकते हैं. उनका नाम इस दौड़ में सबसे आगे तचल रहा हैं. वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का नाम फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ में भूमिका के लिए चर्चा में है. उन्हें बॉलिंग कोच बनाया जा सकता है.
DELHI CAPITALS NEWS: [Kushan Sarkar from PTI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2024
- Pant (18 Cr), Axar (14 Cr), Kuldeep (11 Cr) are likely to be retentions.
- Hemang Badani is a possible front runner for Head Coach.
- Munaf Patel is likely to be the bowling Coach. pic.twitter.com/5sFyeRkDqR