Shubman Gill से पहले टीम इंडिया में डेब्यू का हकदार था ये खूंखार ओपनर, शतक जड़ना तो है बाएं हाथ का खेल, लेकिन सेलेक्टर्स ने किया भेदभाव

शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के उबरते बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के कम दप पर बहुत कम समय में ही तीनों प्रारूपों में जगह बनी ली. लेकिन, उनसे पहले इस खिलाड़ी का होना चाहिए था डेब्यू...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shubman Gill से पहले टीम इंडिया में डेब्यू का हकदार था ये खूंखार ओपनर, शतक जड़ना तो है बाएं हाथ का खेल, लेकिन सेलेक्टर्स ने किया भेदभाव

Shubman Gill से पहले टीम इंडिया में डेब्यू का हकदार था ये खूंखार ओपनर, शतक जड़ना तो है बाएं हाथ का खेल, लेकिन सेलेक्टर्स ने किया भेदभाव

शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के उबरते बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के कम दप पर बहुत कम समय में ही तीनों प्रारूपों में जगह बनी ली. इसलिए उन्हें टीम इंडिया का प्रिंस भी कहा जाता है. गिल लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं. लेकिन, उनसे पहले एक होनहार खिलाड़ी भारत के लिए डेब्यू कर लेना चाहिए था, लेकिन, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाने के बावजूद भी मौका नहीं मिल सका है. आइए जानते हैं उस घातक ओपनर के बारे में...

Shubman Gill नहीं इस प्लेयर का होना चाहिए था डेब्यू

Shubman Gill नहीं इस प्लेयर का होना चाहिए था डेब्यू

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने घरेलू क्रिकेट में 55 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 49.34 की औसत से 4244 रन बनाए हैं. लेकिन, उन्हें भारत के लिए जल्दी ही डेब्यू करने का मौका मिल गया. उन्होंने साल 2019 में भारत के लिए पहला वनडे मैच खेला था.

जबकि अभिमन्यु ईश्वर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 99 मैच खेल चुके हैं. जिनकी 169 पारियों में 49.92 की औसत 7638 बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 29 अर्धशतक देखने को मिले. गिल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आकंड़े अभिमन्यु के सामने बौने नजर आते हैं. उसके बावजूद भी 29 वर्षीय अभिमन्यु के भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है. 

सिलेक्टर्स रनों का अंबार लगाने बावजूद भी नहीं दे रहे चांस 

सिलेक्टर्स रनों का अंबार लगाने बावजूद भी नहीं दे रहे चांस 

अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) की गिनती घरेलू क्रिकेट सरफराज खान के श्रेणी में होती है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में निरंतर रन बनाए हैं. जबकि सरफराज खान को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें लगातार चुना जा रहा है.

बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह मिली है. मगर, चयनकर्ताओं ने अभिमन्यु ईश्वरन को नजरअंदाज किया है. फैंस ने अभिमन्यु को मौका नहीं दिए जाने पर बोर्ड पर भेदभाव के भी आरोप लगाए. 

अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले से निकल रहे हैं शतक पर शतक 

अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले से निकल रहे हैं शतक पर शतक 

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. वहीं दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने ईरानी कप में मुंबई के खिलाफ 191 रनों की विशाल पारी खेली. जबकि रणजी ट्रॉफी में इंडिया डी और इंडिया सी के खिलाफ बैक टू बैक शतकीय पारी खेली. लेकिन, उन्हें अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं मिला है, जबकि वो शुभमन गिल (Shubman Gill) से कहीं ज्यादा अनुभवी हैं। 

यह भी पढ़े: IND vs NZ: बारिश की वजह स पहले दिन का खेल हुआ रद्द, जानें 4 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

team india shubman gill Abhimanyu Easwaran