Ishan Kishan: टीम इंडिया अपने घर में एक तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। दूसरे दिन सभी भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया में वापसी के लिए अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को लुभा रहे ईशान किशन ने शतक जड़ दिया।
उन्होंने एक बार फिर तूफानी पारी खेलकर ध्यान अपनी ओर खींचा। झारखंड के इस बल्लेबाज ने शतक जड़कर एक बार फिर चयनकर्ताओं के सामने टीम इंडिया में दोबारा एंट्री के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। ऐसे में आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Ishan Kishan ने रेलवे के खिलाफ जड़ा शतक
मालूम हो कि रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जहां झारखंड और रेलवे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। इस दौरान रेलवे को सबसे ज्यादा नुकसान कप्तान ईशान किशन ( Ishan Kishan )ने पहुंचाया। किशन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 158 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के लगाए।
किशन ने 101 रनों की पारी खेली
आंकड़ों से समझा जा सकता है कि ईशान किशन ( Ishan Kishan) यहां काफी शानदार रहे। आपको बता दें कि सिर्फ इस पारी से ही नहीं बल्कि वे कई घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शतक लगाया था। उससे पहले उन्होंने बुची बाबू में शतक लगाया था। इस पारी के बाद उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। लेकिन अब किशन ने एक बार फिर अपनी बल्ले जलवे से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।
टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं किशन
हालांकि ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत के घुटने में चोट लग गई थी। इस दौरान उन्हें उसी पैर में चोट लगी थी जिसकी दुर्घटना के दौरान उनकी सर्जरी हुई थी। यही वजह है कि पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में भारत को विकेटकीपर की जरूरत होगी। किशन कीपर की कमी को पूरा कर सकते हैं। वह इस समय फॉर्म में हैं। ऐसे में चयनकर्ता पंत की जगह किशन को मौका दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Team India की बेहतरी के लिए इस सीनियर खिलाड़ी की वापसी जरूरी, वरना ऑस्ट्रेलिया में भी झेलना पड़ेगा 46 ऑलआउट का जख्म