Team India: टीम इंडिया अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल सीरीज का पहला मैच चल रहा है, जिसमें भारत मैच में पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं टीम के जीतने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। पहले, अब दूसरे और तीसरे मैच के बीच में टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक 29 वर्षीय विकेटकीपर को पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका मिलने वाला है। कौन है यह खिलाड़ी? आइए जानें
टेस्ट के लिए Team India में उतरेगा यह 29 वर्षीय खिलाड़ी
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लग गई थी। 2022 में कार दुर्घटना के बाद उन्हें उसी पैर में चोट लगी थी, जिसका उन्होंने ऑपरेशन करवाया था। मैच के बाद जब रोहित शर्मा से पंत की चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पैर में काफी सूजन है, इसलिए उन्हें आराम की जरूरत है। यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ (Team India) बचे हुए दो मैचों में पंत को आराम मिल सकता है।
संजू सैमसन को मिलेगा मौका
ऋषभ पंत के आराम करने पर संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि संजू ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट जरूर खेला है। लेकिन वे बाकी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। 2015 में डेब्यू करने वाले संजू ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। लेकिन अब उन्हें भारत के लिए मौके मिल रहे हैं। यही वजह है कि पंत की गैरमौजूदगी में संजू को टेस्ट क्रिकेट में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।
फर्स्ट क्लास में संजू का प्रदर्शन शानदार
संजू सैमसन को टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया (Team India) में चुना जा सकता है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन पंत जैसा ही है। हाल ही में हुए डीप ट्रॉफी में सिराज के प्रदर्शन को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। संजू ने यहां 106 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनके फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 64 मैचों में 38 की औसत से 11 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 3819 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें : Team India की बेहतरी के लिए इस सीनियर खिलाड़ी की वापसी जरूरी, वरना ऑस्ट्रेलिया में भी झेलना पड़ेगा 46 ऑलआउट का जख्म