Team India में खेलने का टूटा सपना
टीम इंडिया (Team India) तक पहुंच पाना और टीम का हिस्सा बनना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक सपने से कम नहीं होता है. खिलाड़ी नेशनल टीम में चुने जाने के लिए अपना पूरा जीवन खफा देते हैं. लेकिन, एक चांस नहीं मिल पाता है. वहीं पंजाब में जन्मे हार्डी संधु (Harrdy Sandhu) उनका नाम हरविंदर सिंह संधू है. उन्होंने भारत के लिए खेलने का सपना देखा था. लेकिन, उनके इस सपने को किसी नजर लग गई.
हार्डी संधु एक अच्छे गेंदबाज थे. लेकिन, उन्हें बैक में फैक्चर हो गया और उन्होंने किसी को बिना बताए खेलना जारी रखा. जो उनके करियर के बर्बाद करने में सबसे खराब फैसला रहा, बता दें कि उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा.
चोट की वजह से डिप्रेशन में चले गए
हार्डी संधु (Harrdy Sandhu) का सपना था कि वह टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले और एक सफल क्रिकेटर बने. उनका सिलेक्शन अंडर-19 टीम के लिए भी हुआ. लेकिन, किस्मत कुछ और ही मजबूर था. इंजरियों के चलते हार्डी को क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी और उन्हें मजबूरन इस पेशे को छोड़ सिंगिंग में अपनी अपने करियर के दूसरी पारी की शुरूआत की.
सिंगर बनने के बादग लगा दी सुपरहिट गानों की झड़ी
नेशनल क्रिकेटर नहीं बन सके हार्डी संधु (Harrdy Sandhu) की गिनती आज भारत के जाने माने सिंगरों में होती है. वह एक सफल गायक है. बता दें कि 2011 में वी. ग्रूव्स द्वारा रचित "दिस इज़ हार्डी संधू". उन्होंने एल्बम से "टेक्वीला शॉट" गाने का वीडियो रिलीज़ किया जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
उसके बाद उन्होंने एक बाद एक सुपरहिट गाने दिए. हार्डी का 'सोच' गाना साल 2016 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' में भी इस्तेमाल किया गया था. वहीं उनके 'नाह सोनिए' गाने को 100 मिलियन से भी ज्यादा देखा जा चुका है.