बाबर या रिजवान नहीं, वर्ल्ड कप 2023 में ये बल्लेबाज बनेगा भारत की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा, रोहित की उड़ाई नींद

Published - 26 Aug 2023, 11:32 AM

Babar Azam या रिजवान नहीं, वर्ल्ड कप 2023 में भारत की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा बनेगा ये पाकिस्तानी बल्ल...

Babar Azam: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. इस बार मेगा इंवेट में कुल 6 एशियाई देश भाग ले रहे हैं. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. मुकाबला कैंडी में खेला जाएगा. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का दुनिया भर के फैंस इंतेज़ार कर रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान टीम में एक बल्लेबाज़ ऐसा है, जिसे आउट करने के बाद टीम इंडिया एशिया कप में अपने दावे को मज़बूत कर सकती है. ये बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam)और मोहम्मद रिज़वान नहीं बल्कि कोई और है.

Babar Azam से भी खतरनाक है ये बल्लेबाज

Imam Ul HAq

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान की कमज़ोर कड़ी को उजागर कर दिया है. हालांकि उन्होंने एक बल्लेबाज़ को भारत के लिए खतरा भी बताया है. आकाश चोपड़ा के मुताबिक बाबर आज़म (Babar Azam)या मोहम्मद रिज़वान नहीं बल्कि इमाम उल हक भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. आकाश चोपड़ा के मुताबिक इमाम उल हक का रिकॉर्ड एशिया में काफी शानदार है.

बाबर आज़म से भी खतरनाक है इमाम उल हक- आकाश चोपड़ा

Aakash chopra
इमाम उल हक के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल से कहा

"इमाम उल हक 61 मैच में 52 की औसत के साथ 2871 रन. एशिया कप में उनका औसत 56 का है. इमाम उल हक एक अच्छे खिलाड़ी है. 9 में से 3 शतक उनके एशिया में आए हैं. बाबर आज़म उनके बाद आते हैं. वह इस फॉर्मेट में शानदार है.102 मैच में 5 हज़ार से ज्यादा रन. उनका एशिया कप में 64 का है".

फखर ज़मां कमज़ोर कड़ी हो सकते हैं- आकाश चोपड़ा

Aakash chopra

वहीं अकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान की कमज़ोर कड़ी पर भी ध्यान देते हए कहा

"फखर ज़मां 72 मैच में 48 की औसत के साथ 3 हज़ार रन, 10 में से तीन शतक उनके एशिया में आए हैं. एशिया में उनका औसत नीचे गिर जाता है. उनका औसत 38.9 का है और शायद ये बताता है कि शायद उन्हें स्पिनर परेशान करता है. उन्होंने स्पिनर के खिलाफ काफी विकेट गंवाए है. इसलिए वह कमज़ोर कड़ी हो सकते हैं".

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 asia cup 2023 babar azam Imam Ul Haq