''मैेंने उन पर प्रेशर बनाया था'', रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद पूर्व कोच ने तोड़ी चुप्पी, किया चौकाने वाला खुलासा
Published - 19 May 2025, 12:35 PM | Updated - 19 May 2025, 01:31 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर दिया. हिटमैन के रिटायरमेंट लेने के बाद क्रिकेट प्रेमी दुखी हैं. लेकिन, पिछले कुछ महीनों में हिटमैन का टेस्ट करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. जिसकी वजह से उन्होंने सफेद जर्सी में ना खेलने का फैसला किया.
वहीं रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद पूर्व हेड रवि शास्त्री की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया और बताया कि मैंने उन (रोहित शर्मा) पर दबाव बनाया था. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं आखिरकार क्या है पूरा मामला ?
रवि शास्त्री ने Rohit Sharma पर बनाया था दबाव

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट हिस्ट्री के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रोहित भारत के लिए पहले ओपन नहीं मध्य क्रम में खेलते थे .वो 20-30 रन बनाने के बाद ऊब जाते थे. लेकिन, शास्त्री ने ओपनिंग करने के लिए दबाव बनाया गया. इसके पीछे पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बहुत बड़ा हाथ है. शास्त्री ने ICC REVIEW में रोहित शर्मा के ओपनिंग करने किस्से के बार में बताया,
'रोहित नंबर चार या पांच पर बैटिंग करते हुए बोर हो जाया करते थे. वह जल्द ही आउट हो जाया करते थे. मैंने कहा कि क्या वह ओपनिंग पर जाकर ऐसा कर सकता है? रोहित के पास तेज गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा समय है.
पेसरों के खिलाफ उनके पास ज्यादा समय है. टेस्ट में फील्डिंग ऊपर रहती है. ऐसे में अगर वह शुरुआत में आकर ऐसा करते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट उनके लिए हनीमून साबित हो सकता है.'
''मैंने उनसे कहा था कि हम आपसे ओपनिंग कराने चाहते हैं''
रवि शस्त्री साल 2017 में टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे. उन्होंने रोहित को वनडे में अच्छा बल्लेबाजी करते हुए देखा था. साल 2019 में हमने उनसे ओपनिंग कराने का फैसला किया. इस विश्व कप में उनके बल्ले से 5 शतक देखने को मिले.
उन्होंने 81 की औसत से 648 रन बनाए थे. वहीं रवि शस्त्री ने बताया कि हमने उनसे बात की आप टेस्ट में टेस्ट भी ओपनिंग कराना चाहते हैं. क्योंकि, उन्होंने विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने आईसीसी रिव्यू में आगे कहा,
''मुझे याद है कि मैंने विंडीज में उनसे कहा था कि हम तुमारे से ओपनिंग कराना चाहते हैं. अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह विश्व कप के बाद की बात है. उनका विश्व कप बहुत ही शानदार था रोहित ने सोचने में थोड़ा समय लिया.
लेकिन, उन्होंने कहा कि ठीक है. इसके बाद उन्होंने विंडीज में पारी की शुरुआत की और शतक बनाया. रोहित ने ओपनर की भूमिका का पूरा लुत्फ उठाया है और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा''
यह भी पढ़े : KL Rahul: विराट कोहली के खास रिकॉर्ड उनको केएल राहुल ने पछाड़ा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय