केएल राहुल टीम इंडिया के लिए कितने हैं जरूरी, संन्यास के बाद Rohit Sharma का बड़ा खुलासा, दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 09 May 2025, 12:17 PM | Updated - 09 May 2025, 12:18 PM

केएल राहुल टीम इंडिया के लिए कितने हैं जरूरी, संन्यास के बाद Rohit Sharma का बड़ा खुलासा, दिया चौंकाने वाला बयान
केएल राहुल टीम इंडिया के लिए कितने हैं जरूरी, संन्यास के बाद Rohit Sharma का बड़ा खुलासा, दिया चौंकाने वाला बयान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 प्रारूप के टेस्ट फॉर्मेट से भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. रोहित शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल में किसी एक खिलाड़ी को टेस्ट का नया कप्तान बनाया जा सकता है. इस बीच भारतीय कप्तान का बड़ा बयान सामने आया है कि उन्होंने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि केएल राहुल टीम इंडिया के लिए क्यों जरूर है?

Rohit Sharma ने केएल राहुल पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि केएल टीम इंडिया के लिए क्यों बेहद जरूर है. उनके टीम में रहने से भारत की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत नजर आती है. उनकी खास बात यह कि वो किसी बैटिंग पोजिशन पर खेलने के लिए तैयार रहते हैं. वहीं बल्लेबाजी के अलावा शानदार विकेटकीपर भी है. रोहित शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में केएल राहुल को लेकर बताया

"केएल राहुल पिछले 2-3 सालों में हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं - मैं उन्हें हमारे लिए संकटमोचक के रूप में देखता हूं क्योंकि वह हमारे लिए सब कुछ करते हैं चाहे विकेटकीपिंग हो, किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करनी हो, उन्होंने हमारे लिए सब कुछ किया"

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1920684718636310869

टीम के लिए KL Rahul ने संकटमोचक की निभाई है भूमिका

केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने टीम के लिए हर मौके पर अपना बेस्ट दिया. उन्होंने सलामी बल्लेबाजी से मध्य क्रम में विपक्षी टीमों को मनोबल तोड़ने के काम किया है. इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी अहम भूमिका निभाई है. पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया जब-जब कहीं फंसी है तो केएल राहुल एक संकटमोचक बनकर सामने आए और उन्होंने टीम की नैय्या पर लगाई है.

उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस टॉफी 2025 के फाइन में शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा जा सकता है लेकिन, एक समय था जब केएल राहुल बुरे दौर से तो उनकी जमकर आलोचना की गई थी और टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी थी. लेकिन, कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें बैक किया था.

यह भी पढ़े : PBKS vs DC: धर्मशाला में अचानक किया गया ब्लैकआउट, भारत-पाक वॉर के बीच पंजाब-दिल्ली मुकाबला रद्द, दर्शकों को भेजा घर