GT vs PBKS: मिडल ऑर्डर की कमजोरी कैसे दूर करेंगे गिल, इस प्लेइंग-XI से पहले ही मैच में जीत सकते हैं मैच और दिल

Published - 24 Mar 2025, 02:47 PM

GT vs PBKS

मंगलवार को गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। पिछले सीजन के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कप्तान शुभमन गिल मैच पर कब्जा कर जीत के साथ 18वें सीजन की शुरुआत करना चाहेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि GT vs PBKS मैच के लिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और इसमें किस-किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा….

ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

Shubman Gill IPL Career: शुभमन गिल का आईपीएल करियर

पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान शुभमन गिल का आना लगभग तय है। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने अपनी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनका साथ देने के लिए मैदान पर इंग्लैंड के खूंखार खिलाड़ी जोस बटलर उतर सकते हैं। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी से गुजरात टाइटंस को इस सीजन तूफ़ानी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ये दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे।

मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी

GT vs PBKS मैच के लिए गुजरात टाइटंस के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन आ सकते हैं। उनके पास आक्रमक बल्लेबाजी कर तेजतर्रार रन बनाने की काबिलियत है, जो टीम के लिए काफी काम आ सकती है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स उतर सकते हैं। बल्ले के साथ-साथ वह अपनी उम्दा फील्डिंग से भी टीम में योगदान देंगे। पांचवें नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर आ सकते हैं। जबकि ऑलराउंडर्स के रूप में राहुल तेवतिया, शाहरुख खान और राशिद खान का चयन हो सकता है।

ऐसा नजर आ सकता है गुजरात टाइटंस का गेंदबाजी विभाग

आखिरी में नजर डाली जाए गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी विभाग पर तो कगिसो रबाड़ा और मोहम्मद सिराज के कंधों पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। स्पिन के लिए कप्तान के पास राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान के अलावा साई किशोर और वॉशिंगटन सुंदर का विकल्प मौजूद होगा। 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन के पास स्पिन गेंदबाजी करने की काबिलियत है। गुजरात टाइटन्स प्रबंधन उनसे कुछ ओवर गेंदबाजी करवा सकता है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाड़ा, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: दीपक चाहर ने लिया रवींद्र जडेजा से पंगा, तो बैट उठाकर मारने दौड़ पड़े जड्डू, पूरे कांड का VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच मालामाल हुए गौतम गंभीर, इस वजह से मिला तिजोरी भर पैसा

Tagged:

shubman gill gt vs pbks IPL 2025