दीपक चाहर ने लिया रवींद्र जडेजा से पंगा, तो बैट उठाकर मारने दौड़ पड़े जड्डू, पूरे कांड का VIDEO वायरल
Published - 24 Mar 2025, 06:45 AM

Table of Contents
Deepak Chahar: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बीती रात खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने 4 विकेट से जीत हासिल की। लेकिन मैच के दौरान सीएसके का हिस्सा रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने येलो टीम के खिलाफ मैदान पर खूब स्लेजिंग की। जब रवींद्र जड़ेजा क्रीज पर आए, तो दीपक ने पहले उनसे पंगा लिया और फिर उन्होंने धोनी के खिलाफ भी उनके पास जाकर तालियां बजाकर उकसाने के कोशिश की। जिसका जवाब सर जडेजा ने अपने बैट से दिया। जडेजा बैट उठाकर दीपक को मारने दौड़े। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
दीपक ने लिया जडेजा से पंगा, तो मारने दौड़े जड्डू
आईपीएल के इतिहास की दो सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी सीएसके और मुंबई के बीच की रायवलरी खूब चर्चा में रहती है। बीते रविवार रात को आईपीएल के 18वें सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने आईं। जहां पर चेन्नई ने बाजी मारी और 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। लेकिन मैच के दौरान दीपक चाहर (Deepak Chahar) की स्लेजिंग के वीडियो काफी चर्चा में रहे।
जब ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैदान पर उतरे, तो दीपक चाहर क्रीज के पास आकर तालियां बजाकर बॉलिंग और आउट करने के लिए मजाकिया स्लेजिंग करने लगे। जिसपर उनके पूर्व साथी टीम के खिला्ड़ी जड्डू ने भी मजाक का जवाब मजाक से लिया और बल्ला उठाकर अचानक से दीपक की तरह मारने वाला शॉट लगाया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल है। साथ ही फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।
धोनी के साथ भी दीपक ने की मस्ती
मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar) सिर्फ रवींद्र जडेजा के साथ ही नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी मस्ती करते दिखाई दिए। जब धोनी क्रीज पर उतरे थे, तब चेन्नई लगभग जीत चुकी थी। इस दौरान दीपक एक बार फिर से क्रीज के पास आए और धोनी के सामने खड़े होकर तालियां बजाकर उन्हें उकसाने लगे। हालांकि, उस दौरान माही ने दीपक से कुछ नहीं कहा।
वो शॉट खेलने की प्रैक्टिस करते रहे। लेकिन फिर मैच खत्म होने के बाद जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तब दीपक चाहर धोनी के सामने से गुजरे, तो माही ने बैट से दीपक की पीछे से पिटाई कर दी। जिसे देखकर फैंस के साथ ही बाकी प्लेयर्स की भी हंसी छूट गई। दीपक चेन्नई सुपरकिंग्स का लगातार हिस्सा रहे हैं। लेकिन इस बार मुंबई ने खिलाडी़ को मेगा ऑक्शन में 9.25 में अपने साथ जोड़ लिया।
CSK को मिली 4 विकेट से जीत
मैच की बात करें, तो सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इसमें तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली। वहीं, दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए। बदले में चेन्नई की टीम ने 5 गेंदे बाकी रहते ही 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।
सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाजी रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रनों की पारी खेली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी हाफ सेंचुरी लगाई। वहीं, गेंदबाजी की बात करें, तो मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट डेब्यू करने वाले विग्नेश पुथुर ने लिए। सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा विकेट नूर अहमद (4 विकेट) और खलील अहमद (3 विकेट) ने लिए।
देखें वीडियो-
Deepak Chahar was messing up with Jadeja , MS Dhoni and got that treatment from Dhoni in the end 😂💛pic.twitter.com/iQ9aqe4hjl
— 🎰 (@StanMSD) March 24, 2025
ये भी पढ़ें- CSK के खिलाफ छोटू विग्नेश ने जीता थाला का दिल, एमएस धोनी ने गले लगाकर की खूब तारीफ, ये VIDEO छू लेगा आपका दिल