CSK के खिलाफ छोटू विग्नेश ने जीता थाला का दिल, एमएस धोनी ने गले लगाकर की खूब तारीफ, ये VIDEO छू लेगा आपका दिल
Published - 24 Mar 2025, 05:37 AM

MS Dhoni: रविवार को आईपीएल 2025 का दूसरा डबल हेडर मुकाबला शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले को अत में ऋतुराज गायकवाड़ एंड कंपनी ने 4 विकेट से जीत लिया. लेकिन, दिल मुंबई इंडियंस के 24 सालाना डेब्यूटेंट विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने जीत लिया. युवा खिलाड़ी फिरकी के आगे सीएसके बड़े बड़े बल्लेबाज थिरकते हुए नजर आए.
विग्नेश पुथुर ने अपने डेब्यू मैच में काफी प्रभावित किया. मैच के बाद आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी युवा खिलाड़ी की सरहाना करते हुए पीठ थपथपाने से अपने आप को नहीं रोक पाए. धोनी ने गले लगाकर युवा खिलाड़ी हौसला अफजाई किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
MS Dhoni ने मुंबई के युवा खिलाड़ी विग्नेश पुथुर पर लुटाया प्यार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/24/DzhF85HaFTtlaFWZhHZW.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल नया टैलेंट सामने आता है. इस बार भी कई खिलाड़ियों को आईपीएल में अपनी चमक बिखेरने का मौका मिलेगा. वहीं रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेले गए मुकाबले में भारत को एक उबरता हुआ सितारा मिला. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला. 24 साल के विग्नेश अपने पहले ही मैच में छा गए.
उन्होंने अपनी फिरकी से ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को चारों खाने चित्त कर दिया. मैच जीताने के बादमहेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) डगआउट की ओर जा रहे थे. तभी उन्होंने विग्नेश पुथुर से मुलाकात की. धोनी ने विग्नेश से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने युवा खिलाड़ी को शाबाशी दी और उनकी पीठ भी थपथपाई. विग्नेश पुथुर कभी इस पल नहीं भुल पाएंगे. धोनी से सराहना मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक सपने से कम नहीं होता है.
MOMENTS OF THE DAY. ❤️
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 23, 2025
- MS Dhoni appreciating Vignesh Puthur and their conversations. 🥹pic.twitter.com/F9O5Y6AVwW
पुथुर ने डेब्यू मैच में झटके 3 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेले गए मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. जवाब में बैटिंग के लिए आई. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 5 बॉल शेष रहते हुए 20वें ओवर में 4 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबल में मुंबई की ओर सबसे सबसे किफायती गेंदबाजी विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने की. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.
𝘼 𝙙𝙧𝙚𝙖𝙢 𝙙𝙚𝙗𝙪𝙩 ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Twin strikes from the young Vignesh Puthur sparks a comeback for #MI 💙
Updates ▶️ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @mipaltan pic.twitter.com/DKh2r1mmOx
यह भी पढ़े: IPL 2025 के पहले ही मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने कटवाई नाक, बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Tagged:
MS Dhoni CSK vs MI IPL 2025