IPL 2025 के पहले ही मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने कटवाई नाक, बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Published - 23 Mar 2025, 01:25 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने पहले ही मैच में इंग्लिश खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है। गेंदबाज को दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में गिना जाता है। लेकिन खिलाड़ी ने सीजन की शुरुआत में ही फैंस को निराश कर दिया है। जोफ्रा आर्चर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे थे, लेकिन मैच में उनके नाम एक नाक कटाने वाला एक रिकॉर्ड जुड़ गया है।
जोफ्रा आर्चर बने सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल रही है। मैच में कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर बॉलर्स की खूब पिटाई हुई। लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर के नाम सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपने 4 ओवर में 76 रन खर्च कर डाले। वो आईपीएल के अभी तक केइतिहास की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
इंग्लिश गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपने 4 ओवर में 19 की इकॉनमी से 76 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं चटका पाए। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की। इससे पहले मोहित आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज थे। उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन खर्चे थे। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बलिस थंपी हैं। जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 70 रन खर्च कर दिए थे।
कैसा रहा जोफ्रा का आईपीएल करियर
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने साल 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था। वो अब तक आईपीएल के 41 मैचों में 8 से ज्यादा की इकोनॉमी और 20 से ज्यादा की औसत से 48 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ी का 15 रन देकर 3 विकेट लेना उनका आईपीएल बेस्ट रहा है।
ये भी पढे़ं- आंखों में आंसू लेकर मैदान में दौड़े ईशान किशन, सेलिब्रेशन से BCCI को दिखाया आईना, VIDEO जमकर वायरल
Tagged:
Jofra Archer Latest News jofra archer rajasthan royals IPL 2025