"काव्या दीदी क्या खिलाती हो इन्हें..." RR के खिलाफ SRH ने ठोके 286 रन, तो झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

Published - 23 Mar 2025, 12:12 PM

Ishan Kishan (4)

Ishan Kishan: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) से सामना हुआ। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के गेंदबाजों की क्लास लगा दी। ईशान किशन समेत टीम के सभी खिलाड़ियों के बल्ले ने जमकर आग उगली, जिसकी बदौलत एसआरएच 20 ओवर में 287 रन का लक्ष्य निर्धारित कर पाई। सनराइजर्स हैदराबाद की तूफ़ानी बल्लेबाजी से फैंस काफी प्रभावित हुए, जिसके चलते उन्होंने पूरी टीम की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही की।

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

Ishan Kishan (4)

23 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे मुकाबले में चुनौती दी। टॉस जीतकर रियान पराग ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद एसआरएच के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरते हुए गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। टॉप-5 बल्लेबाजों ने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 280 के पार पहुंचाया। इस बीच युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने अपना शतक पूरा कर लिया। छक्के-चौकों की बौछार करते हुए उन्होंने नाबाद 106 रन बनाए।

छक्के-चौकों की हुई बौछार

ईशान किशन ने 225.53 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के जमाए। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 67 रन बनाकर नाबाद रहे। नीतीश कुमार रेड्डी ने 30 रन और हेनरिक क्लासेना ने 34 रन की पारी खेली। अंकित वर्मा के बल्ले से सात रन निकले, जबकि अभिनव मनोहर गोल्डन डक आउट हो गए। हालांकि, हैदराबाद के शीर्ष-5 बल्लेबाजों को रोक पाना राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी मुश्किल रहा। ऐसे प्रदर्शन के चलते ईशान किशन और हैदराबाद के अन्य बल्लेबाजों की सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही हुई। इस बीच जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन खर्च कर एक भी सफलता हासिल नहीं की और आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं,

ईशान किशन समेत SRH के बल्लेबाजों की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान तो CSK के नए उपकप्तान का नाम भी आया सामने, धोनी ने इस खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी?

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन ना जाने कैसे नीता अंबानी ने ऑक्शन में 9 करोड़ से ज्यादा रूपये देकर खरीद लिया

Tagged:

SRH vs RR ISHAN KISHAN Travis Head IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.