Ruturaj gaikwad: IPL 2025 के मेगा ऑप्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदे। टीम ने कुल 25 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। 25 खिलाड़ियों के जुड़ने के साथ ही चेन्नई के कप्तान का नाम भी साफ हो गया। यह लगभग तय है कि ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई की कप्तानी करेंगे।
क्योंकि पिछले सीजन में एमएस धोनी ने कप्तानी गायकवाड़ को सौंपी थी। लेकिन उपकप्तानी किसके कंधों पर होगी, इस बारे में कुछ साफ नहीं है। लेकिन मेगा ऑप्शन के बाद एक खिलाड़ी के नाम को लेकर कहा जाने लगा कि वो चेन्नई की उपकप्तानी संभाल सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी
Ruturaj gaikwad कप्तान बने तो ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान
आपको बता दें कि ऋतुराज (Ruturaj gaikwad) की कप्तानी में सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में टीम इस साल पिछली कमियों की भरपाई जरूर करना चाहेगी। इसलिए टीम ने कई होनहार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। इनमें इंग्लैंड के मशहूर ऑलराउंडर सैम करन का नाम भी शामिल है। टीम ने उन्हें 2.40 करोड़ में खरीदा है। मालूम हो कि इंग्लैंड का ये खिलाड़ी पहले भी चेन्नई का साथी रह चुका है।
सैम करन बनेंगे उपकप्तान
ऐसे में एक बार फिर सैम करन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj gaikwad) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में खेलेंगे। इतना ही नहीं इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को चेन्नई में उपकप्तानी की भूमिका भी मिलने की संभावना है। दरअसल सैम इससे पहले पंजाब किंग्स में कप्तान की भूमिका में थे। लेकिन पंजाब ने उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जिसके चलते टीम ने उन्हें निकाल दिया। लेकिन चेन्नई में उन्हें उपकप्तानी की भूमिका मिल सकती है।
ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का अब तक का प्रदर्शन
सैम करन ने आईपीएल में अब तक 59 मैचों में 25 से ज़्यादा की औसत से 883 रन बनाए हैं. यह खिलाड़ी मैच फ़िनिशर की भूमिका निभाता है. ऐसे में यह औसत बढ़िया है. साथ ही, उसका स्ट्राइक रेट भी 136 से ज़्यादा है. इसके अलावा करन ने 58 विकेट भी लिए हैं. यह खिलाड़ी अपनी स्विंग से पावरप्ले में विकेट लेने की क्षमता रखता है.