6,6,6,6,4,4,4,4..., रणजी से मिला रोहित शर्मा का खतरनाक रिप्लेसमेंट, मात्र 92 गेंदों में बनाए 390 रन, अब सीधा मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है. वहीं इस दौरान एक खिलाड़ी ने हिटमैन के रिप्लेसमेंट के लिए बड़ा दावा पेश कर दिया. सिर्फ 7 मैचों में 934 रन ठोक....
6,6,6,6,4,4,4,4,.... रणजी से मिला Rohit Sharma का खतरनाक रिप्लेसमेंट, मात्र 92 गेंदों में बनाए 390 रन, अब सीधा मिलेगा टीम इंडिया में डेब्यू Photograph: (Google Images)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पिछले महीने अच्छे नहीं गुजरे हैं. वह लगागार रन बनाने की कोशिश करते रहे. लेकिन, कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने पहले न्यूजीलैंड फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराश किया. रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी 2024-25 में सिर्फ 3 मैचों में 23 रन नहीं बना सके. जिसकी वजह से उन्हें खुद को आखिरी टेस्ट से ड्रॉप करना पड़ा. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग ने टूल पकड़ लिया था.
मगर उन्हें बाहर नहीं किया गया. क्योंकि, चयनर्ताओं के पास रिप्लेसमेंट मौजूद नहीं था. लेकिन, अब एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश कर दी हैं जो भविष्य में मौका मिलने पर हिटमैन की कमी को पूरा कर सकता है. आइए आपको बताते हैं उस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में...
ये खिलाड़ी Rohit Sharma के लिए बना बड़ा खतरा
ये खिलाड़ी Rohit Sharma के लिए बना बड़ा खतरा Photograph: (Google Images)
इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के अंतिम दौर में प्रवेश कर चुके हैं. उनकी बढ़ती उम्र और अनचाही इंजरी उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट में बने रहने की इज्जात नहीं देती है. उनका फॉर्म भी उस तरह का नहीं है. जिसके चलते उन्हें बैक किया जा सके. लेकिन, चयनकर्ताओं को हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि उन्हें ड्रॉप कर दिया तो हिटमैन की तरह धमाकेदार आगाज कौन सा खिलाड़ी दिला सकता है.
उनकी चिंता भी वाजिव है. मगर, अब बीसीसीआई ने हिटमैन का तोड़ ढूंढ निकला है. रोहित की तरह नई बॉल बड़े बड़े हिट्स लगाने वाला सलामी बल्लेबाज मिल गया है जिसने रणजी ट्रॉफी 25 (Ranji Trophy Elite 2024-25) मे 900 से अधिक रन बनाकर भारतीय कप्तान के लिए मुश्किल पैदा कर दी है.,
तन्मय अग्रवाल भविष्य में हिटमैन को कर सकते हैं रिप्लेस!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कोई खिलाड़ी नहीं ले सकता है. बात तो काफी हद सही है. मगर, उनकी चुनौतियों पर खरा उतरा जा सकता है. सचिन तेंदुलकर महान बल्लेबाज है. उन्हें भी विराट कोहली जैसे बल्लेबाज ने पीछे छोड़ा. ठीक वैसे ही रोहित को भी रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों की एक लंबी कतार है. रणजी ट्रॉफी से भारत के कई टैलेंटेड खिलाड़ी मिले हैं. इस लिस्ट में हैदराबाद क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) का नाम रेस में काफी आगे चल रहा है.
उन्होने रणजी के मौजूदा सीजन में काफी प्रभावित किया है. उन्होंने 7 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 77.83 की शानदार औसत से 934 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी देखने को मिले. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने इस दौरान 92 गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंया और 390 रन बटोरने में कामयाब हुए. जिसमें 81 चौके और 11 छक्के शामिल है. अगर चयनकर्ता भविष्य में इस 29 साल के खिलाड़ी को टीम में चुनते हैं तो रोहित शर्मा की कमी को पूरा कर सकते हैं. तन्मय अग्रवाल हिटमैन की तरह नई बॉल से रन बनाने में माहिर है.