बांग्लादेश ODI के लिए भारतीय टीम घोषित! हार्दिक पांड्या कप्तान, तो सिराज-ईशान समेत 7 खिलाड़ियों की हुई वापसी

टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में बीसीसीआई नए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुन सकता है. उनकी कप्तानी में इन 7 प्लेयर्स की वापसी...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बांग्लादेश ODI के लिए भारतीय टीम घोषित! हार्दिक पांड्या कप्तान, तो सिराज-ईशान समेत 7 खिलाड़ियों की हुई वापसी

बांग्लादेश ODI के लिए भारतीय टीम घोषित! हार्दिक पांड्या कप्तान, तो सिराज-ईशान समेत 7 खिलाड़ियों की हुई वापसी Photograph: ( Google Image )

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला खेली जानी है. इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. रोहित शर्मा इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में मौर्चा संभावले हुए हैं. ऐसे में उनकी गैंर-मौजूदगी में बीसीसीआई अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान चुन सकता है. वह इससे पहले कई मौको पर टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लंबे समय से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. आइए इस लेख में आपको टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक को मिल सकती है Team India की कमान

बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक को मिल सकती है Team India की कमान
बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक को मिल सकती है Team India की कमान Photograph: ( Google Image )

फ्यूचर टूर प्लान के मुताबित भारत को इस साल बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. जहां अगस्त में दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में BCCI कुछ रंग में टीम इंडिया (Team India) को मैदान में उतार सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे खिलाड़ियों की आराम दिया जा सकता है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली जैसे तमाम खिलाड़ियों को रेस्ट मिल सकता है.

ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ एक नई टीम  नजर आ सकती है. रोहित की गैर-हाजिरी में हार्दिक पांड्या को वनडे में कप्तान चुना जा सकता है. टी20 की कप्तानी में उनका शानदार रिकॉर्ड है.उन्होंने इस प्रारूप में 16 मैच में कैप्टेंसी की है. जिसमें 10 जीत और 5 मुकाबलों में हार मिली है. वनडे में भी उनकी कप्तानी का जलवा देखने को मिल सकता है. पांड्या कप्तानी के मामले में पूरी तरह परिपक्व है.

लंबे समय से बाहर चल रहे इन प्लेयर्स की हो सकती है वापसी 

बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जाता है तो उनकी कैप्टेंसी में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. हार्दिक के सबसे करीबी माने जाने वाले दोस्त ईशान किशन करीब 14-15 महीनों से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वापसी का चांस मिल सकता है.

जायसवाल, जिन्हें इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया. उनकी भी वनडे क्रिकेट में वापसी हो सकती है. इनके अलावा चयनकर्ताओं की नजर रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर पर भी रहेगी. घरेलू क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी. वहीं राहुल त्रिपाठी और मोहम्मद सिराज भी स्क्वाड में नजर आ सकते हैं. 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित दल: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (उपकप्तान), मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, वरूण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल.

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में जो टीम तैयार की है वो मौजूदा समय में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और चयनकर्ताओं के द्वारा लिये जा रहे बोल्ड फैसलों और एक के बाद एक नए टीम में नए एक्सपेरीमेंट को देखते हुए स्क्वॉड का चुनाव किया गया है। ये लेखक की अपनी निजी राय है। अभी तक इस सीरीज के लिए बीसीसीआई के द्वारा ऑफिशियल स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.... सूर्या-हेड से भी खतरनाक निकला किवी बल्लेबाज, 36 बॉल पर ही ठोक डाला शतक

team india indian cricket team hardik pandya ISHAN KISHAN IND vs BAN